Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • दर्दनाक! जानवरों के सींग निकाल कर बनाए जा रहे ग्लास और कप, वीडियो देखकर लोगों ने हत्याओं पर जताया अफसोस

दर्दनाक! जानवरों के सींग निकाल कर बनाए जा रहे ग्लास और कप, वीडियो देखकर लोगों ने हत्याओं पर जताया अफसोस

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखने को मिला है जिसमें कुछ लोग जानवरों सींगों का व्यापार किया जा रहा है। वीडियो में जानवरों के सींगों से चमचमाते ग्लास और कप बनाए जा रहे हैं। वीडियो देखने के बाद लोगों ने जानवरों की हत्याओं पर अफसोस जताया है। सींग के बने ग्लास और कप […]

Advertisement
  • September 9, 2024 10:11 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखने को मिला है जिसमें कुछ लोग जानवरों सींगों का व्यापार किया जा रहा है। वीडियो में जानवरों के सींगों से चमचमाते ग्लास और कप बनाए जा रहे हैं। वीडियो देखने के बाद लोगों ने जानवरों की हत्याओं पर अफसोस जताया है।

सींग के बने ग्लास और कप

सोशल मीडिया पर जानवरों के साथ क्रूरता का यह पहला वीडियो नहीं है। इससे पहले भी कई ऐसे वीडियो वायरल हो चुके हैं। इन वीडियो में पहले भी दिखाया गया है कि कैसे जानवरों के शरीर के अंगों का इस्तेमाल इंसान की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाता है। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कुछ लोग गाड़ी से जानवरों के सींग इक्ट्ठा कर रहे हैं। इसके बाद उनकों गोदाम में रखते हुए दिखाया गया है। इसके बाद आप वीडियो में आगे देखेंगे कि कुछ लोग सींग का काटते हुए नजर आ रहे हैं और उसके एक हिस्से को गर्म कर उससे हैंडल बना रहे हैं। इसके बाद वह उस सींग का पूरा कप बनने के बाद उसकी घिसाई कर रहे हैं और उसे चमकीला बना कर उसकी फिनिशिंग कर रहे हैं।

लोगों ने की निंदा

सोशल मीडिया पर इस काम की लोग जमकर निंदा करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में सींगों को देखने के बाद ऐसी लग रहा है कि लाखों जानवरों की इस काम के लिए बली ली गई है। वीडियो को सोशल मीडिया पर foodbowlss नाम के साझा किया गया है। वायरल होने के बाद इस वीडियो को अभी तक 4.9 मिलियन यानी 49 लाख व्यूज आ चुके हैं। अधिकांश लोगों को इस वीडियो से जानवरों पर इंसान के जुल्म ही याद आई है। वीडियो पर कमेंट कर के एक यूजर ने लिखा है कि “मैं तो सब्जी पसंद करता हूं”। इसके बाद दूसरे यूजर ने लिखा है कि “अब यही देखना बाकी रह गया था”। वहीं एक और अन्य यूजर ने कमेंट कर के लिखा है कि ये वहीं गाय हैं जिन्हें आप लोग खाते हैं। कुछ लोगों ने वीडियो देख कर सवाल उठाएं है कि “तो आप लोग कप बनाने के लिए जानवरों को मार देते हैं?”। बहुत से लोगों ने वीडियो कि निंदा की है तो कहीं लोगों न इस कला को भी सराहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajat Upadhyay (@foodbowlss)

Also Read…

मदरसों के छात्र करेंगे पूजा स्थल की… मंदिरों को नुकसान नहीं होने देंगे, हिंसा नहीं होगा

ओ माय गॉड… 6 फुट से भी लंबा आईफोन, इस यूट्यूबर ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें पूरी डिटेल

Advertisement