नई दिल्ली: जब भी हम बरसों पुरानी इमारत या घरों में जाते हैं तो हमें ऐसा कुछ मिल जाता है जो कि हमें हैरान कर देता है। कई बार तो ऐसी जगहों पर हमें कोई ऐतिहासिक चीज मिल जाती है तो कई बार डरा देने वाली चीजें। हाल ही में अमेरिका के फ्लोरिडा में एक […]
नई दिल्ली: जब भी हम बरसों पुरानी इमारत या घरों में जाते हैं तो हमें ऐसा कुछ मिल जाता है जो कि हमें हैरान कर देता है। कई बार तो ऐसी जगहों पर हमें कोई ऐतिहासिक चीज मिल जाती है तो कई बार डरा देने वाली चीजें। हाल ही में अमेरिका के फ्लोरिडा में एक घर बेचने वाली प्रॉपर्टी एजेंट के साथ भी ऐसा कुछ हुआ। जेसिका लॉ नाम की एक प्रॉपर्टी एजेंट ने जब घर की जांच की तो उसे बेडरूम में एक अलमारी दिखी।
अलमारी खोलते ही उसने जो देखा उसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। आमतौर पर जब हम अपनी अलमारी खोलते हैं तो उसमें कोई शेल्फ या कपड़े मिलते हैं। लेकिन जब जेसिका ने अलमारी का दरवाजा खोला तो उसने भयानक कालकोठरी जैसा कमरे को देखा। जेसिका ने टिकटॉक पर इसका दिल दहला देने वाला एक वीडियो भी साझा किया। उन्होंने अपने फॉलोअर्स को बताया कि इस काम को करते हुए उसे 10 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। लेकिन उसने ऐसा कुछ पहले कभी नहीं देखा।
जेसिका ने एक लोहे का मोटा दरवाज़ा दिखाते हुए कहा कि मुझे पहले तो लगा था कि ये बेडरूम की अलमारी है। जेसिका ने बताया कि यह घर 1958 में बनाया गया था। लेकिन उसका मानना है कि यह छिपा हुआ कमरा उस के बाद ही बना होगा। वीडियो में जेसिका दरवाजे के अंदर सीढ़ियों से नीचे उतरना शुरू करती है। वो कहती है कि फ्लोरिडा में किसी भी तरह का तहखाना मिलना कोई आम बात तो नहीं है। जेसिका एकदम नीचे पहुंचकर कहती है कि यहां बिजली, पानी और एक डीह्यूमिडिफ़ायर लगा हुआ है जिससे यह मालूम पड़ता है कि यह जगह जीवित इंसानों के रहने के लिए ही बनाई गई है।
जैसे ही जेलिका कमरे के कोने की तरफ कैमरा घुमाती है तो कमरे के बीच में एक फटा हुआ पैटर्न वाला कालीन पड़ा हुआ था, और एक लाल बीनबैग जैसी दिखने वाली एक कुर्सी कोने में पड़ी थी। गुरुवार को पोस्ट साझा किए जाने के बाद से अब तक वीडियो को दस लाख लोगों द्वारा देखा जा चुका है और इसे 23 हजार से ज्यादा लोगों की तरफ से लाइक्स भी मिल चुके हैं।
यह भी पढ़े-