नई दिल्ली : आपने ऐसी कई खबरें देखी और पढ़ी होगी जिसमें ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के साथ नए-नए तरह के फ्रॉड होते हैं. अब इसी तरह का एक और मामला सामने आया जिसमें ऑनलाइन शॉपिंग से बाहरी नुकसान हुआ. लेकिन इस बार नुक्सान सामान मंगवाने वाले का नहीं बल्कि कम्पनी का था जिसने iPhone […]
नई दिल्ली : आपने ऐसी कई खबरें देखी और पढ़ी होगी जिसमें ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के साथ नए-नए तरह के फ्रॉड होते हैं. अब इसी तरह का एक और मामला सामने आया जिसमें ऑनलाइन शॉपिंग से बाहरी नुकसान हुआ. लेकिन इस बार नुक्सान सामान मंगवाने वाले का नहीं बल्कि कम्पनी का था जिसने iPhone 13 के आर्डर पर iPhone 14 भेज दिया.
One of my follower ordered iPhone 13 from Flipkart but he recieved iPhone 14 instead of 13 😂 pic.twitter.com/FDxi0H0szJ
— Ashwin Hegde (@DigitalSphereT) October 4, 2022
जी हां! आपने बिल्कुल सही पढ़ा. ट्विटर पर वायरल हो रहे इस पोस्ट की मानें तो इसमें शख्स ने ऑनलाइन सेल का फायदा उठाते हुए iPhone 13 मंगवाया था. लेकिन किसी कारण उसे जो आर्डर रिसीव हुआ उसमें iPhone 13 नहीं था. डरने की बात नहीं है क्योंकि उसमें iPhone 13 की जगह पर iPhone-14 था. इसे देख कर शख्स की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. उसने ख़ुशी के मारे इस बात को ट्वीट कर दिया. शख्स के ट्वीट की मानें तो ये आर्डर उसने ऑनलाइन शॉपिंग एप्लीकशन फ्लिपकार्ट से किया था.
फ्लिपकार्ट से मिले इस आर्डर ने तो जैसे उसका दिन ही बना दिया. शख्स ने इस फ़ोन और अपने आर्डर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. फोटो में देखा जा सकता है कि कैसे शख्स ने फ्लिपकार्ट से iPhone-13 मंगवाया था लेकिन उसे आर्डर में iPhone-14 रिसीव हुआ है. इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूज़र व्यक्ति को खूब बधाई दे रहे हैं.
बता दें, ये अपनी तरह का पहला मामला है. इससे पहले भी इस तरह के फेरबदल हुए हैं लेकिन इन सभी ऑर्डर में घाटा शॉपिंग करने वाले शख्स को ही हुआ था. इस पोस्ट पर अब तक आठ हजार लाइक्स आ चुके हैं और कई लोगों ने इस पोस्ट को शेयर भी किया है. एक यूज़र ने इस ट्वीट पर कमेंट किया है, भाई की तो लॉटरी अल्ट्रा प्रोम मैक्स हो गई. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- भाई की लॉटरी लग गई है.