नई दिल्ली: आज के समय में सुविधाजनक होने की वजह से घर बैठे ही लोग ऑनलाइन सामान मंगवाने लगे हैं. पहले कपड़े, इलेक्टॉनिक्स जैसे अन्य सामान ऑनलाइन ऑर्डर किया जाता था. फिर खाने-पीने की चीजें ऑनलाइन ऑर्डर होने लगी. अब तो दवाइयों से लेकर राशन तक का सामान भी घर पर आ जाती हैं. अगर आप भी अधिकतर घर का सामान ऑनलाइन मंगवाते हैं तो ये वीडियो आपको हैरान कर देगा।
इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया, जिसे देखने के बाद ऑनलाइन डिलीवरी से आपका विश्वास हटा जाएगा. आपने कई बार ऑनलाइन शॉपिंग में होने वाले फ्रॉड के बारे में सुना होगा. ऑनलाइन के माध्यम से कई बार लोगों को मोबाइल की जगह साबुन या पत्थर का टुकड़ा भेज दिया जाता है. कभी-कभी ऑर्डर करने के बाद डिलीवरी किसी और चीज की कर दी जाती है, लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर जो ऑनलाइन फ्रॉड का वीडियो शेयर किया गया, वो सबको हैरान कर दिया है. इस वीडियो के मुताबिक एक महिला को घर बैठे पनीर मंगवाना बेहद महंगा पड़ गया।
एक महिला ने अपने साथ हुए ऑनलाइन फ्रॉड का वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया है. महिला ने ऑनलाइन 5 Kg पनीर मंगवाया था. डिलीवरी ब्वॉय ने महिला के घर तक पनीर पहुंचा भी दिया. इसके बाद महिला घर के अंदर पैकेट ले आई. महिला ने उस पैकेट को सीधे फ्रिज में रख दिया. जब महिला ने खाना बनाने के लिए पनीर काटना चाहा तो वो कट नहीं पाया. इसके बाद महिला ने अपने पति को कहा कि पनीर काट दीजिए, जब महिला की पति ने पनीर काटा तो उसके अंदर से एक बड़ा पत्थर निकला, जिसे देख दोनों हैरान हो गए।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिला नया हेड कोच, इन खिलाड़ियों को भी मिली जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…