नई दिल्ली : इस समय अगर आप ट्विटर खोलेंगे तो आपको पूरा ट्विटर एक शब्द के ट्वीट से भरा हुआ मिलेगा. इतना ही नहीं बिना किसी हैशटैग के किया जा रहा यह ट्वीट इस समय ना सिर्फ आम लोग कर रहे हैं बल्कि दुनिया की सुपर पावर अमेरिका के राष्ट्रपति से लेकर गॉड ऑफ़ क्रिकेट […]
नई दिल्ली : इस समय अगर आप ट्विटर खोलेंगे तो आपको पूरा ट्विटर एक शब्द के ट्वीट से भरा हुआ मिलेगा. इतना ही नहीं बिना किसी हैशटैग के किया जा रहा यह ट्वीट इस समय ना सिर्फ आम लोग कर रहे हैं बल्कि दुनिया की सुपर पावर अमेरिका के राष्ट्रपति से लेकर गॉड ऑफ़ क्रिकेट कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर तक सब लोग इस ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं. आइये बताते हैं क्या है ये One Word ट्वीट.
democracy
— President Biden (@POTUS) September 2, 2022
cricket
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 2, 2022
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस समय One Word Tweet लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. जहां कई बड़ी-बड़ी हस्तियां भी इस ट्रेंड को फॉलो कर रही हैं. दरअसल इस ट्रेंड में व्यक्ति या ट्वीट करने वाला कोई भी अपने ट्वीट में सिर्फ एक शब्द लिखता है लेकिन इस शब्द के मायनें उसके लिए किसी और चीज़ से अधिक होते हैं. ये बिल्कुल उस ट्रेंड की तरह है जिसमें लोग बिनोद लिखा करते थे पर फर्क इतना है कि इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बड़ी हस्तियां फॉलो कर रही हैं.
universe
— NASA (@NASA) September 1, 2022
हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ‘क्रिकेट’ लिखकर और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने ‘डेमोक्रेसी’ लिखकर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया. इसके अलावा अमेरिका का स्पेस संस्थान भी इस ट्रेंड में यूनिवर्स लिख कर भागीदारी दर्ज़ करवा चुका है. कई दुनिया भर के नेता, खिलाड़ी और सेलेब्रिटी के ट्वीट सामने आ रहे हैं.
ऐसे में यह भी जानना जरूरी है कि यह ट्रेंड कैसे और किसने शुरू किया? जानकारी के अनुसार, अमेरिकी ट्रेन सर्विस से जुड़ी एक कंपनी एमट्रैक ने सबसे पहले बीते शुक्रवार (2 सितंबर) साढ़े 12 बजे एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में कंपनी ने केवल ‘ट्रेन’ शब्द लिखा था और इसे पोस्ट किया था. इस ट्वीट के बाद से ही ट्विटर पर इस ट्रेंड ने दौड़ लगा दी.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना