नई दिल्ली : कई बार जो चीज़ जैसी दिखाई देती है वैसी नहीं होती. कहावत है कि किसी किताब को उसके कवर जे जज नहीं करना चाहिए. ये कहावत सटीक बैठती है इस घटना से जहाँ एक शख्स ने अपनी बेटी को करीब 1100 रूपए में एक बक्सा खरीद कर गिफ्ट किया था. जब बेटी को इस बक्से की असल कीमत पता चली तो वह हैरान रह गई. महिला इस बक्से को मामूली समझा करती थी जो उसके घर के किसी कोने में पड़ा रहता था.
दरअसल, महिला को ये बक्सा उसके पिता ने तोहफे में दिया था. वह तोहफा, बेहद दुर्लभ निकला. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह बक्सा Louis Vuitton कंपनी का है. हाल ही में जब इस बक्से को नीलामी में बेचा गया तो इसकी कीमत निकलकर सामने आई. नीलामी में मामूली सा दिखने वाला ये बक्सा करीब 10 लाख रुपये में बिका. करीब 40 साल पहले महिला के पिता ने ये बक्सा 1100 रूपये में खरीदा था जिसकी आज कीमत लाखों में पहुँच गई. ये पूरा वाक्या ब्रिटेन का है. जहां Melissa नाम की महिला को उसके पिता ने साल 1984 में ये बक्सा गिफ्ट किया था. उस समय इस बक्से को लंदन के ट्विकेनहैम के पास सेंट मार्गरेट्स गांव स्थित एक Bric-A-Brac की दुकान से खरीदा गया था.
Melissa ने अपने पिता के तोहफे का करीब 40 साल तक इस्तेमाल किया. महिला इसमें करीब 40 साल तक कपड़ों को रखा करती थी. लेकिन पिछले साल जब वह इसे एंटिक्स रोड शो में ले गईं तो उसे पता चला कि यह कोई मामूली बक्सा नहीं है. ये काफी दुर्लभ बक्सा है जो करीब 100 साल पुराना Louis Vuitton का बॉक्स निकला. बक्से की सच्चाई जानने के बाद महिला ने इसे बेचने का फैसला लिया. वह इसे लेकर ऑक्शन में गई जहां बक्से को 10 लाख में खरीद लिया गया.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…