Inkhabar logo
Google News
कितने पेग पीने के बाद चढ़ता है व्हिस्की का नशा, चखना का क्या होता है रोल?

कितने पेग पीने के बाद चढ़ता है व्हिस्की का नशा, चखना का क्या होता है रोल?

नई दिल्ली। Alcohol intoxication: शराब हर किसी इंसान के शरीर पर एक जैसी असर नहीं करती। कुछ लोगों को शराब दो पेग के बाद ही चढ़ जाती है तो कुछ लोगों को यह 6 पेग के बाद भी नहीं चढ़ती। बता दें कि ये आपके शरीर और दिमाग पर निर्भर करता है कि आपको शराब का नशा कितनी देर में होगा।

चखना का क्या होता है रोल?

नशा आपको कितनी देर में चढ़ेगा और कितना चढ़ेगा ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप व्हिस्की के साथ कैसा चखना ले रहे हैं। बता दें कि अगर आप हैवी प्रोटीन और फैट वाला चखना ले रहे हैं तो आपको नशा देरी से चढ़ेगा और कम चढ़ेगा। वहीं, अगर आप हल्का चखना ले रहे हैं तो आपको नशा जल्दी चढ़ता है।

कितनी देर में उतरता है नशा?

जिस तरह से लोगों को नशा चढ़ने में अलग-अलग समय लगता है। ऐसा ही कुछ नशा उतरने में भी होता है। बता दें कि कुछ लोगों का नशा कुछ घंटे में ही उतर जाता है तो कुछ लोग कई घंटों तक नशे में रहते हैं। कुछ लोगों में तो एक दिन बाद तक हैंगओवर देखा जाता है।

शराब का नशा खासतौर से उन लोगों को अधिक होता है जो पहली-पहली बार पी रहे होते हैं। ऐसे लोगों को हैंगओवर भी ज्यादा समय तक होता है। हालांकि, शराब पीना हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है और इससे आपको कैंसर जैसे रोग भी हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 

Chilled Beer Taste: ठंडी बियर क्यों होती है टेस्टी, जानें वजह

Number को शॉर्ट में Nu की जगह No क्यों लिखा जाता है?

Tags

Alcohol IntoxicationGKhindi newshow does intoxication occurhow many pegs does one get intoxicatedIndiainkhabarNews in Hindiwhen does one get intoxicated
विज्ञापन