उत्तर प्रदेश के पंचायती राज्य मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर विवादों में हैं। दरअसल, उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें वह मीडिया से बात करते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ग़ाज़ीपुर में मीडिया से बात कर रहे थे. इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे कहा कि सड़क अच्छी हालत में नहीं है.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पंचायती राज्य मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर विवादों में हैं। दरअसल, उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें वह मीडिया से बात करते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ग़ाज़ीपुर में मीडिया से बात कर रहे थे. इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे कहा कि सड़क अच्छी हालत में नहीं है.
इस पर जवाब देते हुए राजभर ने कहा, ‘सड़क का काम सुचारू रूप से हो इसके लिए हम दिल्ली और लखनऊ से पैसा भेजते हैं, अब अगर ठेकेदार ठीक से काम नहीं करता है तो आप हमसे शिकायत करें.’
इसी बीच ठेकेदारों से कमीशन लेने की बात पर ओमप्रकाश राजभर भड़क जाते हैं और गाली-गलौज करने लगते हैं. इसके साथ ही वे ठेकेदारों को संबोधित करते हुए अभद्र भाषा का भी प्रयोग करते हैं.
#गाजीपुर में ओमप्रकाश राजभर ने ठेकेदारों से कमीशन लेने की बात पर गाली-गलौज की। ठेकेदारों को संबोधित करते हुए उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया @oprajbhar pic.twitter.com/EwOmjTczBu
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) December 27, 2024
पत्रकार के सवाल पर राजभर कहते हैं, ‘एक-एक ठेकेदार को बुलाओ, जाकर एक-एक ठेकेदार को बुलाओ… जो भी कहेगा कि वह ओमप्रकाश राजभर को पैसा देता है, मैं उसे जूते से मारूंगा।’ ठेकेदार को. ये वो लोग हैं जो ग़लत कहते हैं. सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर की इस अभद्र टिप्पणी का वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वहीं इस वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है. वहीं इस पर लोगों की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें: बब्बर शेर को प्यार से लगाया गले, बेखौफ होकर चुमा…. देखकर दंग रह जाएंगे