Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • OMG! मदारी पर भड़क गया बंदर, चाकू उठाकर कर दिया खेल, लोगों की सांसें थम गईं

OMG! मदारी पर भड़क गया बंदर, चाकू उठाकर कर दिया खेल, लोगों की सांसें थम गईं

नई दिल्ली: इंटरनेट पर आए दिन अजीबोगरीब चीजें देखने को मिलती रहती हैं. कभी इंसानों के अजीबोगरीब कारनामें तो कभी जानवरों की मज़ेदार हरकतें देखने को मिलते हैं.

Advertisement
Monkey Attack Video
  • September 7, 2024 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: इंटरनेट पर आए दिन अजीबोगरीब चीजें देखने को मिलती रहती हैं. कभी इंसानों के अजीबोगरीब कारनामें तो कभी जानवरों की मज़ेदार हरकतें देखने को मिलते हैं. इससे जुड़े एक ऐसा ही वीडियो ऐसा ही इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर का ऐसा कारनामा देखने को मिला है जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. वहीं वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर, मदारी पर ही अटैक कर देते है. बंदर का गुस्सा देख वहां मौजूद सभी लोग बुरी तरब से डर गए और मदारी को बचने की सलाह देते नज़र आ रहे हैं.

बंदर-मदारी का तमाशा

वैसे तो आज के समय में बंदर और मदारी का खेल बहुत कम ही देखने को मिलता है. आज के बच्चों तो शायद ही बंदर-मदारी का तमाशा देखा होगा. इस तमाशे में मदारी के कहने पर बंदर कई तरह से करतब दिखाकर लोगों का मनोरंजन करने का काम करता है. वहीं ऐसे तमाशे के दौरान कभी भी किसी ने बंदर को मदारी पर अटैक करते हुए नहीं देखा होगा, लेकिन इंटरनेट पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखकर यूजर्स तो हैरान ही रह गए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanjay Nishad (@iam_road_king_5399)

मदारी पर बंदर का अटैक

वहीं इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मज़े ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि यह बंदर, सिर्फ मदारी को डरा रहा है और कुछ नहीं. दूसरे यूजर ने लिखा कि ये तो उल्टा ही हो गया रे बाबा. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नाराज़ बंदर अपने हाथ में कैसे चाकू उठाता है और सामने बैठे मदारी पर अटैक कर देता है. बंदर को नाराज़ दख मदारी डर से पीछे हटता है, लेकिन फिर भी वो मदारी पर अटैक करता है. इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि बंदर सच में मदारी को नुकसान पहुंचा देगा. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर iam_road_king_5399 नाम से शेयर किया गया है, जिसे अबतक 45 हज़ार अधिक लाइक मिल चुके हैं.

ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक

Advertisement