Viral Video: आज के वक्त को अगर डिजीटल युग कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। क्योंकि अब हम लोग अपना हर तरीके का काम ऑनलाइन ही करते हैं। आज कोई भी काम ऐसा नहीं है जिसके लिए हमें ऑफलाइन कहीं जाने की जरूरत पड़े। हम लोग वो सारे काम अब अपने फोन की मदद […]
Viral Video: आज के वक्त को अगर डिजीटल युग कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। क्योंकि अब हम लोग अपना हर तरीके का काम ऑनलाइन ही करते हैं। आज कोई भी काम ऐसा नहीं है जिसके लिए हमें ऑफलाइन कहीं जाने की जरूरत पड़े। हम लोग वो सारे काम अब अपने फोन की मदद से ही कर सकते हैं जिसके लिए एक वक्त हम लोगों का काफी समय बर्बाद होता था। हालांकि डिजीटल युग के इस जमाने में फ्रॉड के किस्से भी ज्यादा बढ़ गए हैं। ऐसा ही एक फ्रॉड कुछ इन दिनों भी सामने आया है। जिसके बारे में जानने के बाद आप का दिमाग चकरा जाएगा।
यह मामला बेंगलुरु का बताया जा रहा है। यहां एक महिला के साथ कैब ड्राइवर गलत तरीके से पैसा लूटना चाह रहा था। हालांकि वो ड्राइवर उसमें कामयाब तो नहीं हो पाया, लेकिन महिला ने बताया कि उसका प्लान इतना तगड़ा था कि उसके इस स्कैम में कोई भी आसानी से फंस जाता। महिला ने अपने साथ हुई इस घटना को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर साझा किया। जो इंटरनेट की दुनिया में काफी वायरल हो रहा है और इसे देखने के बाद हर कोई स्तब्ध है।
महिला ने अपने पोस्ट में लिखा कि मैंने जेपी नगर से विल्सन मैदान के लिए कैब को बुक किया था, जिसका किराया शुरुआत में तो 200-250 रुपए दिखा रहा था लेकिन जब मैंने अपनी ट्रिप को खत्म किया, तो ड्राइवर ने दिखाया कि ये किराया तकरीबन 750 से ज्यादा हो चुका था। जिसे देखने के बाद मैं काफी चौंक गई। जिसके बाद इसको लेकर जब मैंने ड्राइवर से बात की तो उसने कहा कि आप मुझे किराया दे दीजिए और फिर इसको लेकर कस्टमर केयर में शिकायत कर दे। ड्राइवर की इन मीठी बातों को सुनने के बाद मुझे शक हुआ तो मैंने एप के logo पर क्लिक किया तो जाकर मुझे समझ आया कि ये राइड अभी तक खत्म नहीं हुई है और इस तरह से ड्राइवर मुझे धोखा दे रहा था।
ये भी पढ़ें: न सपा और न ही बीजेपी को साथ, 5 प्वाइंट में समझिए राजा भैया की रणनीति
ये भी पढ़ें: भारत ने कोई दुस्साहस किया तो…PM मोदी द्वारा चूड़ियां पहनाने वाले बयान पर पाकिस्तान ने दी धमकी