नई दिल्ली: ब्रिटेन से एक हैरान कर देने वाली घटना देखने को मिली है जहां एक स्कूल फंक्शन में लड़के ने अनोखे अंदाज में एंट्री मारी। दरअसल लड़का लाश बनकर स्कूल मे चल रहे फंक्शन में पहुंचता है। उसके देख कर सब लोग दंग रह गए। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार यह घटना ब्रिटेन के लंकाशायर एक हाई स्कूल से सामने आया है। यहां स्कूल के फंक्शन में लूकस नाम के लड़के ने और उसके बाकी साथियों ने अपनी एंट्री से सभी लोगों को हैरान और परेशान कर दिया। जानकारी के मुताबिक स्कूल में हो रहे फंक्शन में एक वैन में किसी लाश की तरह तीनों प्लास्टिक की थैलियों में बंद होकर आए थे। इतना ही नहीं तीनों गाड़ी से ऐसे बाहर निकलते हैं जैसे किसी डेडबॉडी को निकाला जाता है। इस तरह की खबर सुन कर इस बात का पता चलता है कि आज कल के बच्चे और युवा कुछ अनोखा और हटकर करने की अपनी जीद को लेकर किसी भी हद तक गुजरने को तैयार हैं।
जब तक इस बात का किसी को पता नहीं चला था तब तक यह दृश्य हर किसी के लिए रोंगटे खड़े कर देने वाला था। परंतु हैरानी की बात ये है कि अपने बेटे लूकस का यह प्रैंक उसकी मां लौरा जेमसन को बड़ा जोरदार लगा। इतना ही नहीं लूकस की मां ने खुद बॉडी बैग्स और बालक्लावा फेस मास्क ऑर्डर करके इस प्रैंक की तैयारी की थी। ऐसी संदिग्ध चीजें खरीदने से लौरा को किसी बड़ी मुसीबत में न पड़ना पडे बस इसी बात का डर उसको सता रहा था। इसलिए उसने स्कूल फंक्शन शुरू होने से पहले ही टीचर्स को अपने प्लान के बारे में जानकारी दे दी थी। ऐसा इसलिए ताकी ये प्रैंक अच्छे से पूरा किया जा सके और कोई शख्स घबराहट में पुलिस को फोन न करें। इस प्रैंक में टीचर्स ने भी एक्टिंग करते हुए इस घटना पर हैरानी जताई और इस प्रैंक को ऐसे दर्शाया जैसे ये सच में हो रहा है।
Also Read…
Video:चलती बाइक पर चलती बाइक पर टशन दिखाना युवक को पड़ा भारी, देख कर रोक नहीं पाएंगे हंसी
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…
रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…