भारत में अब युवाओं को एक बीमारी हो रही है, लेकिन यह बीमारी कोई शारीरिक या मानसिक बीमारी नहीं है, यह बीमारी है "फेम पाने की"। आज का युवा अधिकतम वक्त अपने रील्स स्क्रॉल करने में दे रहा है। इन्हीं सब के बीच एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का और लड़की अश्लील तरीके से डांस कर रहे हैं और उसमें भगवान की तस्वीरें लगाई गई हैं।
नई दिल्ली: भारत में अब युवाओं को एक बीमारी हो रही है, लेकिन यह बीमारी कोई शारीरिक या मानसिक बीमारी नहीं है, यह बीमारी है “फेम पाने की”। आज का युवा अधिकतम वक्त अपने रील्स स्क्रॉल करने में दे रहा है। भारत में कुल 8 करोड़ लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रील्स या वीडियो बना रहे हैं, लेकिन केवल 1.5 लाख लोग सोशल मीडिया के जरिए पैसा कमा पा रहे हैं, बाकी बचे हुए जितने लोग हैं, उनके हाथ कुछ नहीं लगता। इसमें गलती शायद इनकी न हो क्योंकि आज एक फेमस सोशल मीडिया व्यक्ति जितना कमा रहा है, उतना एक पढ़ा-लिखा आईएएस अफसर भी नहीं कमा पा रहा है। आजकल के युवाओं के आइडल भगत सिंह और महात्मा गांधी नहीं, बल्कि बड़े-बड़े इन्फ्लुएंसर बन चुके हैं। कभी कोई अश्लीलता की हद पार करके व्यूज कमा रहा है, तो कोई 8 साल की उम्र में ही अपने आप को संत कह रहा है। इन्हीं सब के बीच एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का और लड़की अश्लील तरीके से डांस कर रहे हैं और उसमें भगवान की तस्वीरें लगाई गई हैं।
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है, जिसमें एक लड़का डांस करते हुए एक लड़की को उठाता है और उसके पैर को ऊपर कर देता है। और उसी वक्त योगी आदित्यनाथ की आवाज में बैकग्राउंड में गाना बजता है “भगवान आ रहे हैं”, जैसे ही यह गाना बजता है, आसमान में भगवान गणेश की तस्वीर दिखाई जाती है। यह वीडियो कानपुर का बताया जा रहा है और इस वीडियो को @ठाकुर अंकित सिंह नामक एक्स हैंडल ने ट्विटर पर डाला है। कैप्शन में लिखा है: “कानपुर रील्स मेकर ने तोड़ी अश्लीलता की हद.. ‘प्रभु आ रहे’ की आवाज को ऐड करते हुए लड़की के साथ युवक ने बनाई रील्स, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, भगवान गणेश की फोटो को भी रील में किया गया ऐड, गंगा बैराज का है वायरल वीडियो।”
#कानपुर रील्स मेकर ने तोड़ी अश्लीलता की हद..
प्रभु आ रहे की आवाज को ऐड करते हुए लड़की के साथ युवक ने बनाई रील्स,वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,भगवान गणेश की फोटो को भी रील में किया गया ऐड,गंगा बैराज का है वायरल वीडियो।#kanpur #news #reels #sirfsuch pic.twitter.com/fngQienJVJ
— ठाkur Ankit Singh (@liveankitknp) January 6, 2025
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने तंज करते हुए लिखा, “बुलडोजर चढ़ा दो इनके ऊपर”, दूसरे यूजर ने लिखा, “इन दोनों के ऊपर दंड पड़ना चाहिए”, तीसरे यूजर ने लिखा, “इन लोगों ने हमारे भगवान को भी नहीं छोड़ा।” इन जितने यूजर्स के बारे में लिखा गया है, ये यूजर्स की व्यक्तिगत राय हैं, इससे इनखबर के वेबसाइट का कोई वास्ता नहीं है। इस खबर पर अपनी व्यक्तिगत राय कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
Read Also: Sania Mirza ने लिया बड़ा फैसला, अब शुरुआत करेंगी नया सफर! जाने यहां पूरी बात