नई दिल्ली: इस दुनिया में कई ऐसे चीजें होती हैं जो हैरान कर रख देती है. बस फर्क इतना होता है कि इनके बारे में हर किसी को पता नहीं होता है, लेकिन जब पता चलता है तो जुबान से सबसे पहले बाप रे बाप शब्द निकलता है. भारत हो या दुनिया का कोई अन्य देश अजब गजब चीजें देखने को मिल ही जाती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में एक ऐसी जगह भी है जहां पर बिना कपड़ों के जाते हैं लोग. यह सच है. यहां पर कपड़े पहने लोगों को एंट्री नहीं दी जाती है. इतनी ही नहीं यहां प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाता है, जिसमें भारी की संख्या में लोग शामिल होते है, तो जानते हैं इसके बारे में सबकुछ.
दरअसल यह मामला फ्रांस देश का है जहां पर एक मार्सिले म्यूजियम में लोगों को बिना कपड़ों के एंट्री नहीं दी जाती है. वहीं यह म्यूजियम फ्रांस में प्रकृतिवाद की इतिहास को दर्शाता है यानी जो कुछ भी प्राकृतिक है उसे बढ़ावा देना इसका मकसद है. म्यूजियम में लोगों की बिना कपड़ों के एंट्री के पीछे भी यही बड़ी वजह है. यहां मैनेजमेंट का कहना है कि जिस अवस्था में इंसान पैदा होता है वो प्राकृतिक है. इसी वजह से इस म्यूजियम में बिना कपड़ों के ही एंट्री दी जाती है.
दुनियाभर की प्राकृति चीजों को लेकर इस म्यूजियम में एक खास तरह की प्रदर्शनी की जाती है जो तस्वीरों की होती है. ये चित्र पूरी तरह नग्न होते हैं और इस म्यूजियम में लोगों को नग्न अवस्था में इसलिए बुलाया जाता है क्योंकि वह इस प्रदर्शनी से अधिक जुड़ सकें.
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…
YouTuber नलिनी उनागर ने पिछले तीन वर्षों में 8 लाख रुपये से अधिक का निवेश…
लोगों के ऊपर आज के समय में सेल्फी लेने का ऐसा क्रेज है, जिसके लिए…
भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें…