Inkhabar logo
Google News
अफसर के टॉमी को ढूंढने पर मिलेगा इनाम, गली-गली में अनाउंसमेंट

अफसर के टॉमी को ढूंढने पर मिलेगा इनाम, गली-गली में अनाउंसमेंट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल में इन दिनों एक अनाउंसमेंट किया जा रहा है और इसके बारे में हर कोई अधिक जानकारी पाना चाह रहा है. दरअसल नगरपालिका के अधिकारी ईओ साहब का पालतू कुत्ता टॉमी घर से गुम हो गया है, काफी ढूंढने के बाद उन्हें टॉमी नहीं मिला तो उन्होंने ई-रिक्शा पर टॉमी का पोस्टर लगाकर अनाउंसमेंट भी कराया है, जिसमें कहा है कि जो भी उनके कुत्ते को ढूंढता है तो उसे दो हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. टॉमी की तलाश की अनोखी कोशिश की शहरभर में चर्चा हो रही है.

घर से पालतू कुत्ता टॉमी गायब

दरअसल यह मामला संभल जिले के कस्बा बहजोई का है जहां नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी भूपराम वर्मा का पालतू कुत्ता टॉमी अचानक घर से गायब हो गया. उसे काफी ढूंढा गया, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चला है. इस मामले में भूपराम वर्मा ने कहा कि बीते 21 अक्टूबर को उनका पालतू कुत्ता टॉमी आवास से अचानक निकल गया और वो वापस नहीं लौटा. कुत्ते को काफी खोजा, लेकिन अभी तक नहीं मिल पाया.

इसको लेकर अधिशासी अधिकारी ने अनाउंसमेंट करवाई है. अधिकारी के मुताबिक उन्होंने कुत्ते को ढूंढने लाने वाले को दो हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. इसके लिए ई-रिक्शा पर अनाउंसमेंट कराया जा रहा है. वहीं अनाउंसमेंट में कुत्ते का नाम, रंग और उसके गले में लगे पट्टे के बारे में बताया जा रहा है. ई-रिक्शे पर टॉमी के फोटो भी लगे हुए हैं. वहीं 9 दिन से लापता टॉमी अभी तक नहीं मिला है लेकिन अनाउंसमेंट से कुत्ते की खोज काफी चर्चा में है.

पंच से लेकर राष्ट्रपति तक, सबसे भिड़ चुका है ये चुनावी राजा, 245 वीं बार प्रियंका गांधी के खिलाफ मैदान में उतरा

Tags

Officer Dog Tommy Newspet dog tommySambhal Newsuttar pradesh news
विज्ञापन