नई दिल्ली, कंपनी अपने कर्मचारियों का कितना भी ख़याल रखती हो वो इस बात का पूरा ध्यान रखती है कि जिसको जितनी सैलरी तय है उतनी ही दी जाए. हालांकि कभी कभार त्यौहार या ख़ास मौकों पर कंपनी अपने कर्मचारियों को जरूर थोड़ा बढ़ा कर सैलरी दे देती है. पर आज जो वाक्य हम आपको […]
नई दिल्ली, कंपनी अपने कर्मचारियों का कितना भी ख़याल रखती हो वो इस बात का पूरा ध्यान रखती है कि जिसको जितनी सैलरी तय है उतनी ही दी जाए. हालांकि कभी कभार त्यौहार या ख़ास मौकों पर कंपनी अपने कर्मचारियों को जरूर थोड़ा बढ़ा कर सैलरी दे देती है. पर आज जो वाक्य हम आपको सुनाने वाले हैं यहां कंपनी को अपनी छोटी सी गलती से भारी नुकसान उठाना पड़ा.
दरअसल ये मामला चिली का है. जहां एक शख्स Consorcio Industrial de Alimentos (Cial} नाम की कंपनी में काम करता था. कंपनी में काम करने के उसे 500,000 Chile Pesos (लगभग 43.4 हज़ार रुपये) मिलते थे. कंपनी ने गलती से कर्मचारी के अकाउंट में 165,398,851 Chile Pesos यानी 1.43 करोड़ रुपये ट्रांसफ़र कर दिए. अब इस मौके को कर्मचारी ने ऊपर वाले की मेहरबानी समझी और कंपनी के ये पैसे लेकर फरार हो गया. इन पैसों को देख कर शख्स की ख़ुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा. बता दें, शख्स को कंपनी ने एक महीने की सैलरी के बजाए 286 गुना ज़्यादा पैसा भेज दिया. अब शख्स गायब है.
एक सुबह जब कर्मचारी ने अपना अकाउंट देखा तो वह दंग रह गया. उसकी ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. जब उसे मालूम हुआ कि यह गलती से ट्रांसफर किए गए पैसे हैं तो इस बात की जानकारी शख्स ने अपने HR को दी. इससे पहले कर्मचारी ने ही डिप्टी मैनेजर से संपर्क किया और गड़बड़ी के बारे में भी बताया था. जब कंपनी ने कर्मचारी को उनके पैसे लौटाने के लिए कहा तो शख्स ने कंपनी को विश्वास दिलाया कि वह समय रहते सभी पैसे लौटा देगा.
अचानक शख्स की नीयत बदली या उसका ये एक प्लान था पर वह अपना इस्तीफ़ा कंपनी को पकड़ा कर गायब हो गया. अब इस खबर को लेकर सोशल मीडिया पर बहस है. कई लोग इस शख्स को सही बता रहे हैं तो कई लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं. कुछ तो कंपनी की किस्मत को कोस रहे हैं तो कुछ इस बात पर खूब ठहाके लेकर हस रहे हैं. बहरहाल ये खबर तेजी से वायरल हो रही है.
कंपनी ने कर्मचारी से कहा कि पैसे लौटा दे. कर्मचारी ने बैंक और कंपनी को आश्वासन दिया कि वो सभी पैसे लौटा देगा, मगर अचानक से शख्स ने कंपनी को अपनी इस्तीफा दे दिया और गायब हो गया. सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर बहस हो गई है. कई यूज़र्स कह रहे हैं कि शख्स ने सही किया वहीं कई यूज़र्स ने कहा कि शख्स ने गलत किया. वैसे आपको क्या लगता है?
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया