Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • सड़क हादसों को लेकर मंदिर की अनोखी पहल, अगर हेलमेट नहीं तो पूजा भी नहीं

सड़क हादसों को लेकर मंदिर की अनोखी पहल, अगर हेलमेट नहीं तो पूजा भी नहीं

ओडिसा की एक मंदिर द्वारा लोगों को जागरूक करने का तरीका चर्चाओं में आ गया है. मंदिर प्रशासन ने दुपहिया वाहन चलाने वाले लोगों को हेलमेट पहनने को लेकर जागरूक करने के लिए मंदिर के बाहर एक बोर्ड लगाया है जिसपर साफ-साफ शब्दों में लिखा गया है कि अगर आपके पास हेलमेट नहीं तो मंदिर में पूजा भी नहीं.

Advertisement
traffic rules
  • January 22, 2018 7:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: सरकार के कहने पर भी लोग यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं जिस वजह से उन्हें कई बार भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. सरकार लोगों को जागरूक करने के लिए कई बार अभियान भी चलाती है. लेकिन इस बार ओडिसा राज्य की एक मंदिर द्वारा लोगों को जागरूक करने का तरीका चर्चाओं में आ गया है. दरअसल, मंदिर प्रशासन ने दुपहिया वाहन चलाने वाले लोगों को हेलमेट पहनने को लेकर जागरूक करने के लिए मंदिर के बाहर एक बोर्ड लगाया है जिसपर साफ-साफ शब्दों में लिखा गया है कि अगर आपके पास हेलमेट नहीं तो मंदिर में पूजा भी नहीं.

गौरतलब है कि इलाके में बढ़ रहे सड़क हादसों को मद्देनजर रखते हुए मंदिर प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यह अनोखा कदम उठाया है. मंदिर प्रशासन के द्वारा उठाए गए इस कदम को लोग काफी सराह रहे हैं. इस बारे में लोगों का मानना है कि मंदिर की इस अनोखी पहल से नियम तोड़ने वालों पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा. मंदिर के पंडित रमेशचंद्र का इस मामले में कहना है कि आए दिन हादसों के चलते लोग अपनी जान खो रहे थे जिसके बाद यह एक अच्छी पहल है और सभी लोग इसका पूरा समर्थन करते हैं.

बताते चलें कि बीते दिनों यूपी के बदायुं में परिवहन विभाग यातायात नियमों को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए भगवान गणेश का सहारा लिया था. दरअसल वहां यातायात सप्ताह मनाया जाना था जिसके लिए विभाग ने जमकर तैयारियां की थी. विभाग के लोगों ने शहर के कई प्रमुख स्थानों पर लोगों की जागरूकता के लिए बैनर लगवाएं थे. हालांकि ये सभी बैनर आम नहीं थे बल्कि उन सभी बैनरों में भगवान गणेश बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वालों को जागरूक करते नजर आए थे.

Viral Video: बेंगलुरु में सड़क पर हंगामा करते शराबी युवकों ने की बाईक पर जाते नार्थ-ईस्ट के युवकों की पिटाई

एमपी के बाद गुड़गांव में डीपीएस की एक और बस हादसे का शिकार, बस में लगी आग, स्कूल ने नहीं दी घरवालों को घटना की जानकारी

Tags

Advertisement