नई दिल्ली: एक और देसी छोरे और विदेशी छोरी की कहानी सोशल मीडिया की दुनिया में वायरल हो रही है. जहां इस बार हरियाणा में गोहाना के गांव मुंडलाना के रहने वाले एक युवक की शादी की चर्चा हो रही है. दरअसल एक विदेशी लड़की हरियाणा के कल्चर से प्रभावित होकर घूमने आई और यहां रहन-सहन व खानपन देखकर एक युवक को दिल दे बैठी. इतना ही नहीं उसने युवक से शादी भी कर ली. आइए जानते हैं क्या है पूरी कहानी.
दरअसल यह युवती जर्मनी से है भारत आई थी. वह जर्मनी में अपने एक सहपाठी के साथ पढाई करती थी जो भारत के हरियाणा से था. इस युवक का नाम सुमित है. जब सुमित जर्मनी पढ़ाई करने गया तो उनकी मुलाकात स्टेशन पर पीयामलीना से हुई. इस बीच दोनों ने एक दूसरे से कांटेक्ट नंबर की अदला बदली की. दोनों की ये बातचीत आगे बढ़ी और दोनों को प्यार हो गया. जब लड़की सुमित के साथ भारत आई तो उसे यहां के लोगों से भी प्यार हो गया.
हालांकि 2 साल तक एक-दूसरे के संपर्क में रहने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. इस बीच लड़के के परिवार ने भी उनका काफी सपोर्ट किया. हालांकि सुमित के परिवार को अंग्रेजी नहीं आती है इस वजह से उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा. क्योंकि पीयामलीना केवल अंग्रेजी ही जानती हैं और उन्हें हिंदी नहीं आती है. लेकिन वह एक-दूसरे की भावनाओं को समझ जाते हैं. सुमित ने बताया कि . पीयामलीना यहां आकर बहुत खुश है. दूसरी ओर जर्मनी से आई दुल्हन को भी भारत बहुत पसंद आ रहा है. उन्होंने भी बताया कि उन्हें भारत का खान-पान पसंद आता है.
ईरान से भारत अपनी पढ़ाई पूरी करने आई हंगामेह नहीं जानती थीं कि उनकी मुलाकात यहां उनके जीवनसाथी से होगी। दरअसल ईरान से हंगामेह भारत के केरल नर्सिंग की पढ़ाई करने आई थीं. इस दौरान उनकी मुलाकात कॉलेज के सहपाठी विष्णु से हुई. विष्णु बताते हैं कि उन्होंने पहली बार हेंगमेह को कॉलेज की कैंटीन में ज़ोर-ज़ोर से हँसते हुए देखा था और वह वहीं अपना दिल हार बैठे.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि मैं मोहन भागवत के बयान से पूरी तरह असहमत…
भारत के पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' के…
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…