• होम
  • खबर जरा हटकर
  • जुगाड़ में नंबर 1 देश! भाई साहब ने ऐसा देसी जुगाड़ लगाया कि AC भी हो गया फेल, वीडियो मचा रहा धमाल

जुगाड़ में नंबर 1 देश! भाई साहब ने ऐसा देसी जुगाड़ लगाया कि AC भी हो गया फेल, वीडियो मचा रहा धमाल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने टेबल फैन से सस्ता AC बना दिया है. लोगों को जुगाड़ का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है.

Viral Video
inkhbar News
  • April 15, 2025 1:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 days ago

गर्मी का पारा जैसे-जैसे चढ़ रहा है, वैसे-वैसे लोगों की परेशानियां भी बढ़ने लगी हैं। चिलचिलाती धूप और तपती हवा ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। ऐसे में राहत पाने के लिए लोग एसी (AC) का सहारा ले रहे हैं। हालांकि, हर किसी के पास महंगे एसी खरीदने की सुविधा नहीं होती, जिस कारण आम लोग कूलर या पंखे से ही काम चलाते हैं। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा देसी जुगाड़ वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं।

सामान्य टेबल फैन को ‘कम बजट एसी’ में तब्दील कर दिया गया

वायरल वीडियो में एक व्यक्ति ने ऐसा जुगाड़ किया है, जिससे एक सामान्य टेबल फैन को ‘कम बजट एसी’ में तब्दील कर दिया गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि सबसे पहले शख्स एक टेबल फैन का कवर हटाता है। इसके बाद वह एक प्लास्टिक की बोतल को काटकर एक मोटे पाइप के सहारे उससे जोड़ देता है। यह पाइप एक थर्माकोल के बॉक्स से जुड़ा होता है, जिसमें बर्फ के टुकड़े रखे जाते हैं। जैसे ही फैन चालू किया जाता है, बर्फ की ठंडी हवा पाइप के ज़रिए बाहर निकलती है और एसी जैसी ठंडक देती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pearl 💥 Ranjith (@muthuranji)

जमकर हुआ वीडियो वायरल

इस देसी तकनीक की सबसे खास बात यह है कि यह बेहद कम खर्च में तैयार किया जा सकता है और गर्मी से राहत दिलाने में कारगर भी है। इंस्टाग्राम पर @muthuranji नाम के एक यूजर ने यह वीडियो शेयर किया है, जिसे अब तक 80 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। वहीं, 2 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद भी किया है। वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “वाह! ये तो सस्ता और शानदार जुगाड़ है।” दूसरे ने कहा, “तमिलनाडु के लोग वाकई बहुत क्रिएटिव होते हैं।” इस तरह की जुगाड़ तकनीकें उन लोगों के लिए प्रेरणा हैं, जो सीमित संसाधनों में भी राहत ढूंढने की कोशिश करते हैं।

Read Also: फोन के कवर में पैसा रखना बन सकता है बड़ा नुकसान, हो सकता है ब्लास्ट का खतरा