नई दिल्ली: आज के समय में अधिकतर लोगों के फोन में कोई और ऐप हो या ना हो लेकिन व्हाट्सएप ज़रुर होगा. व्हाट्सएप पर चैट करने के दौरान टाइपिंग की गलतियां अक्सर सामने आती हैं. इससे कई बार दूसरे व्यक्ति तक गलत मैसेज चला जाता है, वहीं कई लोग उस मैसेज को हटाने के लिए […]
नई दिल्ली: आज के समय में अधिकतर लोगों के फोन में कोई और ऐप हो या ना हो लेकिन व्हाट्सएप ज़रुर होगा. व्हाट्सएप पर चैट करने के दौरान टाइपिंग की गलतियां अक्सर सामने आती हैं. इससे कई बार दूसरे व्यक्ति तक गलत मैसेज चला जाता है, वहीं कई लोग उस मैसेज को हटाने के लिए डिलीट कर देते है. अगर आप भी व्हाट्सएप पर इस समस्या से परेशान हैं तो व्हाट्सएप जल्द ही इसका समाधान निकालने वाला है।
जानकारी के मुताबिक व्हाट्सएप एक खास फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर के बाद अगर चैट करते वक्त गलती से मैसेज चला जाता है तो उसे बिना डिलीट किए एडिट करने का विकल्प मिलेगा. इस फीचर का यूजर्स काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे. आइए जानते हैं…
व्हाट्सएप के डेवलपमेंट पर नजर रखने वाली वेबसाइट वाबेटाइन्फो के अनुसार व्हाट्सएप एक खास फीचर पर काम कर रहा है, जो iOS यूजर्स को मैसेज एडिट करने का विकल्प देगा, नए फीचर के अनुसार सिर्फ 15 मिनट तक समयावधि होगी यानी आप मैसेज भेजने के बाद केवल 15 मिनट तक ही उसमें किसी तरह का बदलाव कर सकते हैं।
हालांकि, नए फीचर के अनुसार आप केवल मैसेज एडिट कर पाएंगे, मीडिया कैप्शन नहीं, इसका अर्थ है कि अगर आपने वीडियो या फोटो के साथ कुछ टाइप करके भेजे है, तो आप इसे सूचीबद्ध नहीं कर पाएंगे. फिलहाल इस फीचर को कुछ iOS यूजर्स के लिए डेवलप किया जा रहा है.
वहीं हाल ही में व्हाट्सएप की पैरेंट कंपनी मेटा ने अपने दो प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए ‘पेड वेरिफिकेशन’ सर्विस की घोषणा की है. फिलहाल यह सेवा कुछ देशों में लागू की गई है, जो आने वाले समय में सभी देशों में शुरू की जाएगी।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद