नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों का हाल हंस-हंसकर बुरा हो रहा है. दरअसल यह वीडियो पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का है, जहां एक पायलट प्लेन के कॉकपिट से लटककर कांच पर कपड़ा मारते हुए दिखाई दे रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट्स करते हुए खूब मौज ले रहे हैं.
पाकिस्तान की स्थिति को खुलासा करने वाले इस वीडियो को देखकर हैरानी होना लाजिमी है. वहां के लोग कभी मॉल के ओपनिंग होते ही लूट-पाट मचा देते हैं तो कभी अजीबो-गरीब हरकतें करते नजर आते हैं एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच रहा है, जो पाकिस्तान के एयरलाइन की हालत को दिखा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आसमान में घने काले बादल और बारिश दिखाई दे रही है, जिसके कारण प्लेन की कांच धुंधली हो गई है. इस बीच देखा जा सकता है कि एक पायलट को अपनी कॉकपिट सीट से बाहर निकलकर कैसे खिड़की की सफाई करनी पड़ रही है.
इस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम से शेयर किया गया है जिसे खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो पर भारतीयों के साथ-साथ पाकिस्तानियों ने भी कमेंट्स किए हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान की एयरलाइंस को मुनाफा नहीं हो रहा है इसलिए पायलट को डबल ड्यूटी करनी पड़ रही है. दूसरे यूजर ने लिखा कि शायद पाकिस्तान में पायलट की ट्रेनिंग के दौरान सफाई काम भी सिखाया जाता है.
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…