नई दिल्ली: हाल ही में चीन के आसमान में एक हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला. चीन के चेंगदू शहर में अचानक सात सूरज दिखने लगे, जिसके बाद इस घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं. इसे देखकर हर कोई हैरान है कि आखिर ऐसा कैसे संभव है? वांग नाम की एक महिला ने अस्पताल की खिड़की से इसे शूट किया है. इसे पूरे एक मिनट तक आसमान में देखा गया है. 18 अगस्त को हुई ये घटना अब भारत में भी आग की तरह फैल रही है. अब आप सोच रहे होंगे कि अगर ब्रह्मांड में एक ही सूरज है तो फिर सात सूरज दिखने के पीछे क्या वजह हो सकती है? तो चलिए हम आपको बताते हैं और इस पूरी घटना को समझाने की कोशिश करते हैं. दरअसल, सात सूरज दिखने के पीछे की वजह विज्ञान से जुड़ी है.
विज्ञान की भाषा में इसे ऑप्टिकल इल्यूजन भी कहते हैं। खिड़की के शीशे में 7 परतें होने की वजह से प्रकाश के अपवर्तन के बाद हर परत पर सूरज की छाया बनती है। इसे ऑप्टिकल इल्यूजन भी कहते हैं। यही वजह है कि आसमान में एक साथ सात सूरज दिखने लगे। इस वीडियो को X के हैंडल @TheFigen_ पर शेयर किया गया है। इसे अब तक 8.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं। कई लोगों का कहना है कि यह ऑप्टिकल इल्यूजन है, फिर भी यह बेहद खूबसूरत है। एक यूजर ने लिखा है- यह किसी साइंस फिक्शन फिल्म का सीन लग रहा है। दूसरे ने लिखा है- यह AI जनरेटेड लग रहा है। तीसरे ने लिखा है- यह इस बात का सबूत है कि हम चीन का मुकाबला कभी नहीं कर सकते।
यह भी पढ़ें :-
राम नाम पर झूमा बंदर, यूजर्स बोले- ‘भाई वीडियो ने दिन बना दिया’
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…