इस ‘दुर्लभ’ जानवर को अबतक कोई नहीं पहचान पाया, IFS अधिकारी भी हैरान

नई दिल्ली: कुछ जानवर ऐसे होते हैं जो अभी भी विलुप्त हैं या फिर बहुत ही कम नजर आते हैं. जब भी हम दुर्लभ जानवरों को देखते हैं तो चकित भरी प्रतिक्रिया देते हैं. हालांकि, इंटरनेट की दुनिया में अब लोग विलुप्त और कम दिखाई देने वाले जानवरों से वाकिफ हो चुके हैं. सोशल मीडिया […]

Advertisement
इस ‘दुर्लभ’ जानवर को अबतक कोई नहीं पहचान पाया, IFS अधिकारी भी हैरान

Deonandan Mandal

  • March 1, 2023 2:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: कुछ जानवर ऐसे होते हैं जो अभी भी विलुप्त हैं या फिर बहुत ही कम नजर आते हैं. जब भी हम दुर्लभ जानवरों को देखते हैं तो चकित भरी प्रतिक्रिया देते हैं. हालांकि, इंटरनेट की दुनिया में अब लोग विलुप्त और कम दिखाई देने वाले जानवरों से वाकिफ हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया जिसे देखकर आईएफएस अधिकारी भी दंग रह गए. उन्होंने खुद ट्विटर पर दुर्लभ जानवर का एक वीडियो शेयर कर यह अनुमान लगाने के लिए कहा कि यह कौन सा जानवर है।

अजीबोगरीब जानवर

जमकर वायरल हो रहे इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी प्रवीण कासवान ने शेयर किया है और इसके अलावा उन्होंने उसका नाम भी टैग किया जिसने इस वीडियो को ट्विटर पर अपलोड किया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि भारत में पाया जाने वाला एक “सुंदर और दुर्लभ” जानवर है. यह लद्दाख क्षेत्र में मिला है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों हैरान हो गए, जबकि कई ऐसे भी लोग थे जिन्होंने इस जानवर को कहीं और से खोजकर कमेंट बॉक्स में स्क्रीनशॉट शेयर किया है।

बर्फीली पहाड़ियों में रहता है यह जानवर

शेयर किए गए इस वीडियो को देखकर कमेंट बॉक्स में लिखा कि यह तो हिमालय रेंज में अक्सर देखा जाता है, क्योंकि यह जानवर बर्फीली पहाड़ियों में रहता है. 45 सेकेंड के वीडियो में अपने नजर से देख सकते हैं कि यह जानवर पहाड़ी इलाके में इधर-उधर टहलता रहता है और इसके आस-पास के कुत्ते भौंकने लगते हैं. कुत्ते के लगातार भौंकने पर भी वह जानवर बिल्कुल भी नहीं डरा और अपनी जगह से हिला तक नहीं, जबकि कुत्ते पीछे से खूब भौंकते रहे. एक यूजर ने लिखा कि यह एक हिमालयन लाइनेक्स है, जो एशिया के पहाड़ी इलाकों में रहते हैं. ऐसे ही कई अन्य लोगों ने इसकी जानकारी कमेंट बॉक्स में बताया है।

Advertisement