Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • इस समुद्र में चाहे जितना भी डूबने की कोशिश कर लें, लेकिन कोई नहीं डूबता ?

इस समुद्र में चाहे जितना भी डूबने की कोशिश कर लें, लेकिन कोई नहीं डूबता ?

नई दिल्ली: इस दुनिया में कई अजूबे हैं. लेकिन क्या आप एक ऐसे समुद्र के बारे में जानते है जिसमें इंसान डूबने का प्रयास करता है, लेकिन डूबता नहीं. वैसे तो कहा जाता है कि आप तैराकी में कितने भी माहिर क्यों ना हो लेकिन खुले समुद्र में ज्यादा दूर तक जाने की सोचेंगे तो […]

Advertisement
Dead Sea
  • May 9, 2023 10:35 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: इस दुनिया में कई अजूबे हैं. लेकिन क्या आप एक ऐसे समुद्र के बारे में जानते है जिसमें इंसान डूबने का प्रयास करता है, लेकिन डूबता नहीं. वैसे तो कहा जाता है कि आप तैराकी में कितने भी माहिर क्यों ना हो लेकिन खुले समुद्र में ज्यादा दूर तक जाने की सोचेंगे तो डूब जाएंगे. लेकिन इस समुद्र के बीच में जाकर सो भी जाएंगे तो भी नहीं डूबेंगे. यानी इस समुद्र में आप तैरें या नहीं तैरें, फिर भी आप नहीं डूबेंगे।

कहां है ये समुद्र

आपको बता दें कि यह समुद्र, जॉर्डन और इजरायल के बीच उपस्थित है. यह समुद्र दुनियाभर में “डेड सी” के नाम से मशहूर है. अब मन में सवाल उठता है कि डेड सी नाम क्यों रखा गया है. आपको बता दें कि डेड सी नाम इसलिए रखा गया क्योंकि इसका पानी इतना ज्यादा खारा होता है कि इसमें कोई जीव जिंदा नहीं रह पाता. इतना ही नहीं इसमें पेड़-पौधे भी जीवित नहीं रह पाते. इस समुद्र में चाहे समुद्री मछली क्यों ना कोई छोड़ दें वो मर जाएगी. इस समुद्र के पानी में कैल्शियम, मैग्नीशियम, जिंक, ब्रोमाइड और पोटाश जैसे मिनिरल पाए जाते हैं. यही कारण है कि “डेड सी” से निकलने वाले नमक का इस्तेमाल इंसानों के लिए नहीं किया जाता है।

लोग क्यों नहीं डूबते

आपको बता दें कि डेड सी समुद्र की गहराई 1300 फीट से ज्यादा है. यानी “डेड सी” पृथ्वी के सबसे निचले सतह पर स्थित है. यह समुद्र करीब तीन लाख वर्ष पुराना है. बता दें कि “डेड सी” की डेंसिटी इतनी ज्यादा है कि पानी का बहाव नीचे से ऊपर की ओर होता है और यही कारण है कि इंसान डूबने की बजाय पानी की सतह पर तैरने लगता है। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि डेड सी का खारा पानी इसलिए अनोखा है क्योंकि ये कई बीमारियों का इलाज भी करता है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement