Inkhabar logo
Google News
न जुकाम, न बुखार, न उल्टी-दस्त! इस जीव को जिंदगी भर नहीं होती कोई बीमारी, जानें क्यों

न जुकाम, न बुखार, न उल्टी-दस्त! इस जीव को जिंदगी भर नहीं होती कोई बीमारी, जानें क्यों

नई दिल्ली: इंसान से लेकर ज्यादातर जीव बीमारियों का शिकार होते हैं, लेकिन शार्क मछली को लेकर कहा जाता है कि वो शायद ही कभी बीमार पड़ती हो। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर शार्क को कभी कोई बीमारी क्यों नहीं होती।

इम्यून सिस्टम है बेहद खास

शार्क मछलियों को उनके मजबूत इम्यून सिस्टम के लिए जाना जाता है। रिसर्च बताती है कि शार्क में बीमारियों और संक्रमणों के खिलाफ लड़ने की अद्भुत क्षमता होती है। तो आखिर ऐसा क्या है शार्क में जो उसे इतना ताकतवर बनाता है?

Sharks

इम्यून सिस्टम का राज

शार्क के इम्यून सिस्टम की ताकत का राज एक खास तरह के प्रोटीन में छिपा है। शार्क की कोशिकाएं विशेष “एंटीबॉडी” बनाती हैं, जो बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने में बहुत असरदार होते हैं। ये एंटीबॉडी शार्क की प्रतिरक्षा प्रणाली को बेहद मजबूत बना देते हैं। इसके अलावा, शार्क में एक और प्रोटीन होता है जिसे “ट्रांसफेरिन” कहते हैं। यह प्रोटीन शरीर में आयरन को नियंत्रित करता है और सूजन को कम करता है, जिससे शार्क का शरीर स्वस्थ रहता है।

गहरे पानी में रहना भी मददगार

शार्क का जीवन ज्यादातर गहरे और ठंडे पानी में गुजरता है, जहां हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस कम होते हैं। इस वजह से भी शार्क को बीमारियों से बचाव मिलता है। इसके अलावा, शार्क का शरीर पर्यावरण के अनुसार ढल जाता है, जिससे वो हर तरह की परिस्थितियों में खुद को बचा लेती हैं।

Sharks binary antibodies

शार्क का सुपर इम्यून सिस्टम

शार्क में “जेडी-टी सेल” और “बायनर-एंटीबॉडी” जैसे खास एंटीबॉडी भी होते हैं, जो बैक्टीरिया और वायरस को पहचानकर उन्हें नष्ट कर देते हैं। यह क्षमता शार्क को अन्य मछलियों से अलग और बीमारियों से बचाए रखने में मदद करती है।

तो, यही है शार्क की सेहत का राज! शार्क की यह अद्भुत प्रतिरक्षा प्रणाली उसे जीवनभर स्वस्थ बनाए रखती है, और उसे बीमारियों से लगभग पूरी तरह से सुरक्षित कर देती है।

 

ये भी पढ़ें: हर कोई अपनाना चाहेगा इस देश की परंपरा, लड़कियां चुनती है अपनी पसंद का मर्द

ये भी पढ़ें: क्या 65 रुपये किलो मिलेगा टमाटर, महंगाई के बीच सरकार का बड़ा कदम!

Tags

binary antibodieshindi newsinkhabarScience NewssharkShark Binary AntibodiesTrending newsviral newsViral Post
विज्ञापन