Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Nita Ambani ने खाया बनारस का आलू चाट, फिर याद आए उनके वो… देखें वीडियो

Nita Ambani ने खाया बनारस का आलू चाट, फिर याद आए उनके वो… देखें वीडियो

ऩई दिल्ली: देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी सोमवार को वाराणसी गई हुई थीं. इस दौरान, वो एक लोकल चाट के दुकान पर गई और वहां की टेस्टी चीजों का स्वाद लिया. अगले महिने मुकेश के अंबानी के छोटे बेटे की शादी होने वाली हैं, लेकिन शादी होने से पहले […]

Advertisement
Nita Ambani ने खाया बनारस का आलू चाट, फिर याद आए उनके वो… देखें वीडियो
  • June 25, 2024 4:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

ऩई दिल्ली: देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी सोमवार को वाराणसी गई हुई थीं. इस दौरान, वो एक लोकल चाट के दुकान पर गई और वहां की टेस्टी चीजों का स्वाद लिया.

अगले महिने मुकेश के अंबानी के छोटे बेटे की शादी होने वाली हैं, लेकिन शादी होने से पहले वह काशी विश्वनाथ मंदिर गईं. इस मौके पर उन्होंने बेटे अनंत अंबानी की शादी का कार्ड भगवान शिव को भेंट किया.

 

चाट बहुत पसंद है

 

मंदिर में दर्शन करने के बाद नीता अंबानी चाट की दुकान पर गई. वहीं उन्हें चाट दुकानदार से बात-चीत करते हुए देखा गया. इस दौरान दुकानदार ने उन्हें मेन्यू की सबसे बेहतरीन चीजों में आलू चाट परोसी. वहीं चाट खाते हुए उन्होंने अपने पति को याद किया.

दरअसल, उन्होंने मुकेश अंबानी को इसलिए याद किया, क्योंकि मुकेश अंबानी को भी चाट बहुत पसंद है. वह मुंबई के स्वाति स्नैक्स के नियमित ग्राहक के रुप से जाने जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वह वहां से हफ्ते में एक बार खाना जरुर ऑर्डर करते हैं.

 

 

लग्जरी क्रूज में हुआ था

 

आपको बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्लड सेंटर, बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में होगी. राधिका कारोबारी विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं. वहीं शादी का जश्न तीन दिन तक मनाया जाएगा.

पिछले दिनों अंबानी फैमिली ने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के प्री-वेडिंग सेरेमनी का आयोजन किया था, जो मेडिटेरियन में एक लग्जरी क्रूज में हुआ था. इस जश्न में बड़े-बड़े कलाकार शामिल हुए थें.

 

 

ये भी पढ़ें: UGC-NET June 2024: डार्क नेट पर बेचा जा रहा था पेपर, CBI ने शुरू की जांच

 

Advertisement