Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Nibba Nibbi Store: खुला निब्बा-निब्बी के नाम वाला स्टोर, लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

Nibba Nibbi Store: खुला निब्बा-निब्बी के नाम वाला स्टोर, लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। आपने पिछले कुछ वक्त में दो शब्द निब्बा और निब्बी खूब सुने होंगे। हालांकि इन शब्दों के आधिकारिक तौर पर तो कोई मायने नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया की भाषा में निब्बा और निब्बी उस कपल को कह […]

Advertisement
Nibba Nibbi Store
  • February 2, 2024 9:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। आपने पिछले कुछ वक्त में दो शब्द निब्बा और निब्बी खूब सुने होंगे। हालांकि इन शब्दों के आधिकारिक तौर पर तो कोई मायने नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया की भाषा में निब्बा और निब्बी उस कपल को कह जाता है, जो कि बहुत अजीब तरीके से एक दूसरे से बातें करते हैं। जैसे कि ‘मेले बाबू ने थाना थाया’। जहां दुनिया निब्बा और निब्बी का मजाक बनाती रह गई। वहीं कोटा में रहने वाले एक शख्स ने निब्बा और निब्बी के नाम से स्टोर(Nibba Nibbi Store) खोल दिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

स्टोर हो रहा है वायरल

लोग अपना नाम बनाने के लिए क्या कुछ नहीं करते। वहीं कुछ(Nibba Nibbi Store) नाम ऐसे होते है जो सोशल मीडिया पर फेमस हो जाते हैं और फिर वह उस दौर का हिस्सा बन जाता है। बता दें कि सोशल मीडिया के इस दौर की यंग जेनरेशन में ऐसा ही एक नाम है निब्बा-निब्बी। दरअसल, इस नाम का इस्तेमाल उस कपल के लिए किया जाता है जो कि प्यार में बेहद अजीब तरह से बर्ताव करने लगते हैं। इस दौरान राजस्थान के कोटा में एक शख्स ने निब्बा-निब्बी नाम का बढ़िया इस्तेमाल करते हुए मॉल में एक स्टोर खोल दिया। लोगों को ये स्टोर खुब आकर्षित कर रहा है। सोशल मीडिया पर इस अनोखे नाम के स्टोर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

आपको बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @kota_smart_citizen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इस वीडियो को अब तक 90 हजार के करीब लोग लाइक कर चुके हैं। इस दौरान काफी लोगों की इस पर तरह-तरह की प्रक्रियाएं भी आ रहीं हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है यह खोलने के लिए भी दिल गुर्दा चाहिए। तो वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा कि यार इस स्टोर में आंटी क्या कर रही हैं। एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा कि मेले बाबू का छपना पूला हो गया।

ALSO READ:

Advertisement