Viral Video: हमारा देश जुगाड़ की मिसाल है। यहां हर समस्या का अद्वितीय समाधान आसानी से मिल जाता है। रोजाना हम सोशल मीडिया पर अनेक जुगाड़ के वीडियो देखते हैं। कभी किसी ने दीवार में परमानेंट कूलर बना लिया होता है, तो कभी पानी स्प्रे करने वाले पंखे की जुगाड़ सराही जाती है। लेकिन एक […]
Viral Video: हमारा देश जुगाड़ की मिसाल है। यहां हर समस्या का अद्वितीय समाधान आसानी से मिल जाता है। रोजाना हम सोशल मीडिया पर अनेक जुगाड़ के वीडियो देखते हैं। कभी किसी ने दीवार में परमानेंट कूलर बना लिया होता है, तो कभी पानी स्प्रे करने वाले पंखे की जुगाड़ सराही जाती है। लेकिन एक वीडियो ने लोगों को वाक़िफ करा दिया है।
इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक बंदे ने पुरानी टीवी को अद्वितीय रूप से बदलकर उसे कूलर में तब्दील कर दिया है। वीडियो में टीवी के स्क्रीन की जगह पर पंखे लगाए गए हैं, साथ ही इसमें कूलिंग पैड और एक मोटर भी संलग्न किए गए हैं। टीवी को ऊपर ऑन और ऑफ करने के लिए एक स्विच भी लगाया गया है।
View this post on Instagram
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे अब तक 3 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और 4.3 मिलियन से अधिक बार देखा गया है। कई यूजर्स ने इस वीडियो पर उत्साहित कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा है- “हमें अब अफसोस हो रहा है कि हमने अपनी पुरानी टीवी क्यों बेच दी थी!” दूसरा यूजर ने लिखा है- “ये कूलर नहीं, टेलीकूलर है!” तीसरा यूजर ने लिखा है- “अब इस टॉय को क्या नाम दें?” चौथा यूजर ने लिखा है- “टीवी की शक्तियों का गलत इस्तेमाल किया गया है।” पांचवां यूजर ने लिखा है- “मेरे घर में दो टीवी पड़े हैं, लगता है उन्हें मॉडिफाई करना पड़ेगा।”
आप इस वीडियो को देखकर क्या कहेंगे? अपनी राय कमेंट्स में जरूर बताएं।
ये भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर भयानक हादसा, फोन उठाते ही भड़की आग…Viral Video