• होम
  • खबर जरा हटकर
  • गोलगप्पे खिलाने का नया तरीका, मशीन देख हो जाएंगे हैरान, सेकेंडों में काम

गोलगप्पे खिलाने का नया तरीका, मशीन देख हो जाएंगे हैरान, सेकेंडों में काम

नई दिल्ली: शादी हो या पार्टी हर जगह गोलगप्पे और चाट के दीवाने होते हैं और लोग जब भी पार्टी में जाते हैं तो सबसे पहले गोलगप्पे के सामने ही खड़े होते हैं.

Golgappe khilane ki machine
inkhbar News
  • September 3, 2024 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: शादी हो या पार्टी हर जगह गोलगप्पे और चाट के दीवाने होते हैं और लोग जब भी पार्टी में जाते हैं तो सबसे पहले गोलगप्पे के सामने ही खड़े होते हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा भीड़ आपको गोलगप्पे के काउंटर पर ही देखने को मिलेगी. गोलगप्पा और चाट ऐसे स्ट्रीट फूड हैं जिसके बिना किसी भी पार्टी या फंक्शन का खाना अधूरा सा लगता है. इससे जुड़े बहुत से वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं. अब तक आपने यही देखा होगा कि पार्टी में गोलगप्पे खाने के लिए हमें काउंटर पर जाना पड़ता है, लेकिन क्या आपने कभी देखा है कि गोलगप्पे वाला खुद आपके पास आकर पूरा सर्विस दें.

कांच का सिलिंडर

इससे जुड़े अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वेटर कुछ ऐसा ही करता दिख रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्टी के दौरान एक वेटर ने अपनी पीठ पर एक कांच का सिलिंडर टांगा हुआ है, जिसमें गोलगप्पे का पानी भरा है जो कि साफ-साफ दिकाई दे रहा है. इस सिलिंडर में एक पाइप लगा हुआ है. आप देखेंगे कि वेटर ने एक हाथ में गोलगप्पे का ट्रे पकड़ रखा है और वो इसे लेकर सभी गेस्ट के पास जा रहा है. गेस्ट खुद ही ट्रे से लेकर गोलगप्पा खा रहे हैं और इस दौरान वेटर नल से गोलगप्पा में पानी भर रहा है.

ढेरों मज़ेदार कमेंट

वहीं इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर jaipal_chat_house_caterers नाम से शेयर किया गया है, जो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 14 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं, जबकि इस पर ढेरों मज़ेदार कमेंट कर रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा कि मैंने सोचा मच्छर भगाने वाला दवाई ये क्यों डाल रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा कि इस यंत्र के आ जाने से जिंदगी कितनी आसान हो जाएगा. तीसरे ने लिखा कि अब भारत देश तरक्की पे आ गया.

गणेश उत्सव की तैयारियों से पहले जानें दिन और पूजा की विधि