नया टेक्नोलॉजी! ब्रेन ट्यमूर का ऑपरेशन कर रहे थे डॉक्टर्स, महिला मरीज मोबाइल में देखती रही फिल्म

नई दिल्ली: जूनियर एनटीआर की एक फैन का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जहां वो अपने जीवन के सबसे मुश्किल घड़ी में जूनियर एनटीआर की फिल्म के सहारे समय काट रही थी. दरअसल हाल ही में आंध्र प्रदेश के काकीनाड सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम ने एक महिला मरीज़ के ब्रेन ट्यमूर की सर्जरी की है. हैरानी की बात यह है कि मरीज़ ऑपरेशन के दौरान जूनियर एनटीआर की फ़िल्म देख रही थीं. मेडिकल भाषा में इसे डीप ब्रेन स्टिम्यूलेशन के रूप में जाना जाता है. इस जटिल प्रोसेस में जूनियर एनटीआर की फ़िल्म ने मरीज़ को जगाए रखा.

ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन

ए कोथापल्ली की रहने वाली 55 वर्षीय मरीज़ ए अनंतलक्ष्मी अपने अंगों में सुन्नता और लगातार सिरदर्द जैसे समस्याओं से जूझ रही थीं. अपने मस्तिष्क के बाएं हिस्से में 3.3 x 2.7 सेमी के ट्यूमर का पता चलने पर निजी अस्पतालों में इलाज के लिए पैसे इकट्ठा नहीं होने की वजह से ऑपरेशन के लिए उन्होंने सरकारी अस्पताल को चुना.

ఎన్టీఆర్ అదుర్స్ సినిమా చూపిస్తూ బ్రెయిన్ సర్జరీ చేసిన డాక్టర్లు

కాకినాడలోని గవర్నమెంట్ జనరల్ హాస్పిటల్లో అదుర్స్ సినిమాని చూపిస్తూ "అవేక్ క్రానియోటమీ" ద్వారా మహిళా రోగికి బ్రెయిన్ ట్యూమర్‌ను తొలగించిన డాక్టర్లు.

తొండంగి మండలం ఎ.కొత్తపల్లికి చెందిన ఎ. అనంతలక్ష్మి (55) అనే మహిళ… pic.twitter.com/7TY8qUhV00

— Telugu Scribe (@TeluguScribe) September 18, 2024

फिल्म दिखाने की पीछे ये है कारण

ऑपरेशन के दौरान मेडिकल टीम ने अनंतलक्ष्मी को शांत रखने के लिए जूनियर एनटीआर की फिल्म अधुर्स को दिखाया. ये फिल्म अनंतलक्ष्मी की फेवरेट है. यह प्रक्रिया काफी जटिल थी, इसलिए मरीज़ की सुविधा सुनिश्चित करते हुए ट्यूमर को सफलतापूर्वक हटाय गया, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

Tags

Adhursandhra doctors perform Awake Craniotomyawake craniotomybrain operationbrain tumor surgeryBrain tumor surgery Junior NTR moviecomplex brain surgeryjr ntrJr NTR film Adhursmovie in the OT
विज्ञापन