नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होते रहते है. इसमें कभी कोई कार को हेलीकॉप्टर बना देता है तो कभी कोई आनोखे जुगाड़ से कूलर बना देता है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होते रहते है. इसमें कभी कोई कार को हेलीकॉप्टर बना देता है तो कभी कोई आनोखे जुगाड़ से कूलर बना देता है. अब एक ऐसा नया जुगाड़ वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. वैसे तो रोज़ाना जुगाड़ के नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन अब जो जुगाड़ इंटरनेट पर वायरल हुआ है, उसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे.
दरअसल एक महिला को ऐसा ड्रायर चाहिए था, जिसमें कपड़ा निचोड़ने के लिए हाथों का उपयोग न करना पड़े. बस फिर क्या था महिला ने आनोखे तरिके से इसका भी जुगाड़ कर लिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला ने कपड़े सुखाने वाले तार पर एक जाली वाला प्लास्टिक बास्केट लटका रखा है और जिसमें महिला गीले कपड़ों को डालती है, इसके बाद रस्सी के सहारे लटकी बास्केट को जोर से घुमा देती है. वहीं घूमने की वजह से कपड़ों से पानी निकलने लगता है.
View this post on Instagram
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @kirtianimeshviralreels नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वहीं वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि पापा की परी का न्यू आविष्कार. वहीं वीडियो देखकर इंस्टाग्राम यूजर्स हैरान हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा कि ये तो पानी की बर्बादी है. दूसरे यूजर ने लिखा कि भारत बिगनर्स के लिए नहीं है, जबकि तीसरे यूजर ने लिखा कि बिना बिजली से चलने वाली वॉशिंग मशीन.