Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • फेसबुक पर कभी न करें ये 4 गलतियां, वरना खानी पड़ सकती है जेल तक की हवा

फेसबुक पर कभी न करें ये 4 गलतियां, वरना खानी पड़ सकती है जेल तक की हवा

नई दिल्ली: कुछ सालों से सोशल मीडिया ने लोगों के बीच अलग जगह बनाई है। इसके हर एक प्लेटफॉर्म पर लोग अपना अकाउंट बनाकर समय बिताते हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे कई ऐसे प्लेटफॉर्म लोगों के बीच खास फेमस हैं। जहां पर लोग वीडियो समेत अपने निजी विचार शेयर करते हैं। अगर आप फेसबकु […]

Advertisement
  • July 29, 2022 2:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: कुछ सालों से सोशल मीडिया ने लोगों के बीच अलग जगह बनाई है। इसके हर एक प्लेटफॉर्म पर लोग अपना अकाउंट बनाकर समय बिताते हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे कई ऐसे प्लेटफॉर्म लोगों के बीच खास फेमस हैं। जहां पर लोग वीडियो समेत अपने निजी विचार शेयर करते हैं। अगर आप फेसबकु का इस्तेमाल करते हैं तो इसका उपयोग करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना होता है। वरना आपका अकाउंट बंद करने के अलावा आपको जेल तक भी जा सकते है।

भूलकर भी न करें ये गलतियां

फेसबुक पर भूलकर भी कुछ चीजों को पोस्ट नहीं करना चाहिए, इसमें आपत्तिजनक फोटो, भड़काऊ पोस्ट और ऐसे वीडियो व तस्वीरें शामिल हैं जो समाज में नफरत फैलाने के साथ ही दंगे करवा सकती हैं। अगर आप ये गलतीयां करते है तो आपका फेसबुक अकाउंट ब्लॉक करने के अलावा आपके ऊपर कार्रवाई होते हुए आपको जेल तक की हवा खानी पड़ सकती है।

धमकी

फेसबुक पर तस्वीरें और वीडियो पर कमेंट कर सकते हैं, उनके अलावा एक-दूसरे से मैसेंजर के जरिए बात भी कर सकते हैं। लेकिन इस दौरान आपको विशेष ध्यान रखना है कि किसी को न तो अपशब्द बात कहें और न ही किसी को धमकी दें। अगर किसी को निशाना बनाते हुए भड़काऊ पोस्ट कर रहे हैं या फिर किसी को धमकी दे रहे हैं। इस स्थिति में आपकी शिकायत होने पर आपके ऊपर कार्रवाई हो सकती है और जेल तक की हवा खानी पड़ सकती है।

अभद्र टिप्पणी

फेसबुक का इस्तेमाल करते वक्त इस बात का ध्यान रखना है कि आपको लड़कियों का सम्मान करना है। आपको किसी भी प्रकार की गलत मैसेज या अभद्र टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। इस स्थिति में आपका फेसबुक अकाउंट ब्लॉक हो सकता है।

फेसबुक पर ऐसी चीजें न खरीदें

फेसबुक पर कोई ऐसी चीज खरीद या बेच नहीं सकते है, जैसे-गोला-बारूद, हथियार, गांजा, नशे की सामग्री और बैन की हुई दवाएं आदि बेच या खरीद नहीं सकते हैं। अगर इन नियमों का उल्लंघन करते है तो आपके ऊपर उचित कार्रवाई हो सकती है।

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement