नई दिल्ली: भारत सरकार भले ही रेलवे सुविधाओं को लेकर कई वादे करती हो, लेकिन रेलवे में किस तरह की सुविधाएं मिलती हैं, इससे हर भारतीय वाकिफ है। कभी-कभी खाने में कॉकरोच, बाल और कनखजूरे पाए जाते हैं तो कभी बासी खाने में। बदबूदार शौचालय हमारी ट्रेनों की पहचान बन गए हैं। कोई नहीं जानता कि इन हालातों को सुधरने में कितनी सदियाँ लगेंगी।
बता दें कि रेलवे से जुड़ा एक और मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. @Chatic_mind99 नाम के यूजर ने ट्रेन में टॉयलेट के दरवाजे के पास बैठी अपनी पत्नी की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘धन्यवाद अश्विनी वैष्णव जी, आपकी वजह से आज मेरी पत्नी को यह विश्व स्तरीय ट्रेन सुविधा मिल रही है। मैं सदैव आपका ऋणी रहूँगा।
इस पोस्ट पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और लोग जमकर भारतीय रेलवे सेवा पर सवाल उठा रहे हैं और सरकार की आलोचना कर रहे हैं. इस पोस्ट को लिखे जाने तक 4 लाख 83 हजार व्यूज और 9 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. इस तस्वीर पर हंगामा मच गया और रेलवे ने इस स्थिति के लिए उस शख्स से माफी मांगी और अपना पीएनआर नंबर साझा करने को कहा. इस तस्वीर को लेकर एक यूजर ने सरकार पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘टैक्स कलेक्शन ऑल टाइम हाई.
इस तस्वीर को लेकर कुछ लोगों ने शख्स की आलोचना भी की है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इस आदमी के पास ब्लू टिक के लिए पैसे हैं लेकिन अपनी पत्नी के लिए सीट बुक करने के लिए पैसे नहीं हैं।’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘भाई सीट के लिए पहले टिकट बुक करना होगा.
ये भी पढ़ें: ठंड से बचने के लिए शख्स ने किया बिस्तर पर किया ऐसा कुछ… देखकर चौंक जाएंगे आप
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
सीपीआई (एम) नेता ने एक जनसभा में कहा कि वायनाड से दो लोग- राहुल और…
संध्या थिएटर घटना को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को हैदराबाद के…
अमेरिका ने सीरिया की नई विद्रोही सरकार पर बड़ी मेहरबानी दिखाई है। अमेरिका ने सीरिया…