Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बेटी के असफल होने पर पड़ोसियों ने उड़ाया मजाक, सफल हुई तो मां ने किया ऐसा काम, देखें वीडियो में….

बेटी के असफल होने पर पड़ोसियों ने उड़ाया मजाक, सफल हुई तो मां ने किया ऐसा काम, देखें वीडियो में….

नई दिल्ली: बच्चें जब असफल होते हैं, तो मां-बाप उसे डांटते हैं. लेकिन कई बच्चे ऐसे भी होते हैं, जो उनकी डांट का बुरा मान जाते हैं. दरअसल मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि कभी-कभी परेंट्स गलती कर बैठते है. बता दें कि अगर बच्चा गलती करें या फिर असफलता होए, तो उन्हें मोहल्ले […]

Advertisement
Neighbors made fun of daughter when she failed, when she succeeded, mother did this, see video...
  • May 23, 2024 5:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: बच्चें जब असफल होते हैं, तो मां-बाप उसे डांटते हैं. लेकिन कई बच्चे ऐसे भी होते हैं, जो उनकी डांट का बुरा मान जाते हैं. दरअसल मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि कभी-कभी परेंट्स गलती कर बैठते है. बता दें कि अगर बच्चा गलती करें या फिर असफलता होए, तो उन्हें मोहल्ले वाले के सामने डांट ना नहीं चाहिए. क्योंकि कई बार मोहल्ले वाले ही ताने मारना शुरु कर देते हैं.

बता दूं कि आज जो हम स्टोरी लेकर हाजिर हुए है, वो बिल्कुल इसी पर आधारित है. तो चलिए शुरुआत करते है. दरअसल, एक गांव में एक लड़की को तीन साल तक असफल होने पर पड़ोसियों के ताने सुनने को मिलते थे. ये सब सुनने के बाद भी लड़की हार नहीं मानी और लड़ती रही. वहीं बाद में जब लड़की सफल हो गई, तो उसकी मां ने गाजे बाजे के साथ पूरे मोहल्ले में अपनी खुशी जाहिर की .

 

मां ताने सुन रही थी

 

बता दें कि ये वीडियो एक्स पर @jpsin1 नामक के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में लिखा हुआ है  कि तीन साल तर बेटी के लिए मां ताने सुन रही थी, आखिरकार जब बेटी सफल हुई, तो मां ने ढोल बजाकर पूरे मोहल्ले को अच्छा सबक सिखाया. वीडियो में आप  देख सकते है कि मां कैसे ढोल बजाकर पड़ोसियों के दरवाजे के बाहर बेटी के सफल होने का जश्न मना रही है. हालांकि बेटी अपनी मां को ऐसा करने से रोकती भी है, जो कि वीडियो में देखा जा सकता है. बता दें कि इस वीडियो को पुष्टी हमारा चैनल इनखबर नहीं करता हैं.

 

 

लोगों ने किया कमेंट

 

इस वीडियो को अब तक एक्स पर छह हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. वहीं लोगों  ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा है कि सही किया ईंट का जवाब गोले को दाग कर दिया. दूसरे ने लिखा है कि मां को सैल्यूट. तीसरे ने लिखा है कि यह भी वक्त का पहिया है, एक मां को कितने ताने सुनने को मिले होगें, उसने बहुत सहन किए होंगे और आज उसके खुशी का ठिकाना न रहा होगा.

 

 

ये भी पढ़ें:‘I love you Jaanu’ लिखकर महिला ने शेयर किया वीडियो, देखते ही भड़क उठे लोग, देखें यहां…

ये भी पढ़ें: सेक्स वर्कर थी HIV positive, फिर भी बनाए 200 लोगों के साथ संबंध, पुरुषों की लगी जान दांव पर…

 

Advertisement