National War Memorial Viral Video नई दिल्ली, National War Memorial Viral Video सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी वीडियो ज़रूर ही मिल जाती हैं जिन्हें देख सब भावुक हो जाते हैं. इन दिनों एक बहन का अपने शहीद भाई के लिए प्रेम सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. भावुक करती वीडियो हो रही वायरल […]
नई दिल्ली, National War Memorial Viral Video सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी वीडियो ज़रूर ही मिल जाती हैं जिन्हें देख सब भावुक हो जाते हैं. इन दिनों एक बहन का अपने शहीद भाई के लिए प्रेम सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
शुक्रवार 25 फरवरी को नेशनल वॉर मेमोरियल की तीसरी वर्षगांठ थी. जिस दौरान कई लोग दिल्ली के शहीद मेमोरियल पर घूमने गए थे. इस दौरान एक महिला भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने अपने परिवार के साथ आयी थी. जिस दौरान मेमोरियल पर अपने शहीद भाई का नाम देख वह भावुक हो कर रोने लगी. इस भावुक पल को महिला के पति ने अपने फ़ोन में रिकॉर्ड कर लिया. और अपने सोशल मीडिया पर साझा कर दिया. अब ये वीडियो लोगों के बीच वायरल हो चुकी है.
ख़बरों की माने तो महिला का नाम शगुन है. जो अपने परिवार के साथ 25 फरवरी को शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंची थी. पर शगुन ये नहीं जानती थी कि इन 13,300 नामों में उसके भाई का नाम भी शुमार है. शहीद भाई कैप्टन केडी संब्याल का नाम शहीदों के साथ देख कर शगुन अपने भावों पर नियंत्रण नहीं रख पायी. बताते चलें इस मेमोरियल पर उन सभी जवानों के नामों को सुनहरे अक्षरों में सम्मान दिया गया है जिन्होंने देश की आजादी से अब तक सैन्य संघर्षों में अपनी शहादत दी है.
193 फील्ड (आर्टिलरी) रेजीमेंट के कैप्टन केडी संब्याल जम्मू कश्मीर में चले ऑपरेशन पराक्रम 2002 में लाइन ऑफ कंट्रोल पर शहीद हुए थे. ऑपरेशन पराक्रम 13 दिसंबर 2001 को भारतीय संसद पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ पाकिस्तान की सीमाओं पर पूरी भारतीय सेना की तैनाती का कोडनेम था.