Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • National War Memorial Viral Video : शहीदों के बीच अपने भाई का नाम देख रो पड़ी बहन, वीडियो हुआ वायरल

National War Memorial Viral Video : शहीदों के बीच अपने भाई का नाम देख रो पड़ी बहन, वीडियो हुआ वायरल

National War Memorial Viral Video  नई दिल्ली, National War Memorial Viral Video  सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी वीडियो ज़रूर ही मिल जाती हैं जिन्हें देख सब भावुक हो जाते हैं. इन दिनों एक बहन का अपने शहीद भाई के लिए प्रेम सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. भावुक करती वीडियो हो रही वायरल […]

Advertisement
National War Memorial Viral Video :
  • February 26, 2022 6:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

National War Memorial Viral Video 

नई दिल्ली, National War Memorial Viral Video  सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी वीडियो ज़रूर ही मिल जाती हैं जिन्हें देख सब भावुक हो जाते हैं. इन दिनों एक बहन का अपने शहीद भाई के लिए प्रेम सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

भावुक करती वीडियो हो रही वायरल

शुक्रवार 25 फरवरी को नेशनल वॉर मेमोरियल की तीसरी वर्षगांठ थी. जिस दौरान कई लोग दिल्ली के शहीद मेमोरियल पर घूमने गए थे. इस दौरान एक महिला भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने अपने परिवार के साथ आयी थी. जिस दौरान मेमोरियल पर अपने शहीद भाई का नाम देख वह भावुक हो कर रोने लगी. इस भावुक पल को महिला के पति ने अपने फ़ोन में रिकॉर्ड कर लिया. और अपने सोशल मीडिया पर साझा कर दिया. अब ये वीडियो लोगों के बीच वायरल हो चुकी है.

नहीं पता था कि भाई का नाम भी है शुमार

ख़बरों की माने तो महिला का नाम शगुन है. जो अपने परिवार के साथ 25 फरवरी को शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंची थी. पर शगुन ये नहीं जानती थी कि इन 13,300 नामों में उसके भाई का नाम भी शुमार है. शहीद भाई कैप्टन केडी संब्याल का नाम शहीदों के साथ देख कर शगुन अपने भावों पर नियंत्रण नहीं रख पायी. बताते चलें इस मेमोरियल पर उन सभी जवानों के नामों को सुनहरे अक्षरों में सम्मान दिया गया है जिन्होंने देश की आजादी से अब तक सैन्य संघर्षों में अपनी शहादत दी है.

वर्ष 2002 में शहीद हुए थे कैप्टन संब्याल

193 फील्ड (आर्टिलरी) रेजीमेंट के कैप्टन केडी संब्याल जम्मू कश्मीर में चले ऑपरेशन पराक्रम 2002 में लाइन ऑफ कंट्रोल पर शहीद हुए थे. ऑपरेशन पराक्रम 13 दिसंबर 2001 को भारतीय संसद पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ पाकिस्तान की सीमाओं पर पूरी भारतीय सेना की तैनाती का कोडनेम था.

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी

Advertisement