NASA ने चांद पर देखा रहस्यमयी यान, अमेरिकी एक्सपर्ट ने किया खुलासा?

नई दिल्ली: लूनर रीकॉन्सेंस ऑर्बिटर चांद की तस्वीरें ले रहा है. वह लगातार चांद (Moon) के चारों तरफ चक्कर लगा रहा है. इसी बीच उसे एक रहस्यपूर्ण चीज दिखाई दिया. यह किसी सर्फबोर्ड जैसी थी. पहले लगा कोई UFO या एलियन शिप है. NASA के वैज्ञानिक हैरान रह गए. क्योंकि नासा के वैज्ञानिकों ने कभी […]

Advertisement
NASA ने चांद पर देखा रहस्यमयी यान, अमेरिकी एक्सपर्ट ने किया खुलासा?

Vishal Vishwakarma

  • April 11, 2024 7:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: लूनर रीकॉन्सेंस ऑर्बिटर चांद की तस्वीरें ले रहा है. वह लगातार चांद (Moon) के चारों तरफ चक्कर लगा रहा है. इसी बीच उसे एक रहस्यपूर्ण चीज दिखाई दिया. यह किसी सर्फबोर्ड जैसी थी.

पहले लगा कोई UFO या एलियन शिप है. NASA के वैज्ञानिक हैरान रह गए. क्योंकि नासा के वैज्ञानिकों ने कभी भी इस तरह की लंबे आकार वाली वस्तु को चांद के चारों तरफ चक्कर लगाते नहीं देखा था. फिर उन्होंने लूनर रीकॉन्सेंस ऑर्बिटर (LRO) की तस्वीर की जांच शुरू की. इसके बाद उसकी 5 और 6 मार्च को तस्वीरें ली गईं.

नासा के वैज्ञानिकों ने बताया कि अध्ययन से पता चला की वो दक्षिण कोरिया का लूनर ऑर्बिटर दानुरी (Lunar Orbiter Danuri) है. यह इसलिए ऐसा दिख रहा था क्योंकि दोनों स्पेसक्राफ्ट यानी कोरिया का दानुरी और नासा का लूनर रीकॉन्सेंस ऑर्बिटर (LRO) अलग-अलग ऑर्बिट में एकसाथ घूम रहे थे.

दानुरी दक्षिण कोरिया का पहला मून ऑर्बिटर है

मैरीलैंड स्थित NASA के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर (Goddard Space Flight Center) के वैज्ञानिकों ने बताया कि लूनर रीकॉन्सेंस ऑर्बिटर (LRO) के कैमरे का एक्सपोजर टाइम बहुत कम है. यह सिर्फ 0.338 मिलिसेकेंड है. इसलिए उसे पिक्चर लेने में दिक्कत हो रही थी. लेकिन उसने दानुरी की कई तस्वीरें लीं.बता दें यह दक्षिण कोरिया का पहला यान था, जो दिसंबर 2022 को चांद की ऑर्बिट में पहुंचा था.

दोनों की स्पीड के अंतर ने किया कन्फ्यूजन

लूनर रीकॉन्सेंस ऑर्बिटर और दानुरी के बीच स्पीड का अंतर है. दोनों यान की स्पीड में करीब 11,500 km/hr का अंतर है. इसलिए जब LRO ने फोटो ली तो छोटा सा दानुरी स्पेसक्राफ्ट एक विशाल एलियन शिप की तरह दिखने लगा. वह अपने निश्चित आकार से 10 गुना ज्यादा बड़ा दिख रहा था. तेज गति की वजह से वह सर्फबोर्ड (Surfboard) जैसा दिखने लगा. सर्फबोर्ड यानी वो बोर्ड जिसपर खड़े होकर लोग समंदर की लहरों की सवारी करते हैं.

इस बारे में क्या कहते हैं अमेरिकी एक्सपर्ट?

दरअसल, दानुरी स्पेसक्राफ्ट किसी सर्फबोर्ड की तरह एकदम नहीं है. वह बक्से जैसे हैं जिसके दो तरफ सोलर पैनल्स लगे हैं. वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी (Washington University) में प्लैनेटरी साइंस के एसोसिएट प्रोफेसर पॉल बायर्न ने कहा कि दानुरी एक सामान्य ऑर्बिटर (Orbiter) की तरह ही है. लेकिन अधिक गति की वजह से वह लूनर रीकॉन्सेंस ऑर्बिटर के कैमरे में किसी सर्फबोर्ड (Surfboard) की तरह कैद हुआ.

Advertisement