नई दिल्ली। अमेरिका का लास वेगास काफी शान-शौकत वाली जगह मानी जाती है। जिसे लेकर ये कहा जाता है कि लास वेगास में चीजें दूसरे शहरों के मुकाबले काफी महंगी होती हैं। लेकिन इस समय एक फाइव स्टार होटल को खराब तरीके से बनाए गए नाचोस चिप्स(Nacho Chips In Restaurant) की प्लेट को सर्व करने के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है।
दरअसल, पिछले सप्ताह वेगास स्ट्रिप पर स्थित फाइव स्टार फाउंटेनब्लू होटल (Nacho Chips In Restaurant) में खाने के लिए पहुंचे एक कस्टमर ने $24 (करीब 2,000 रुपये) की नाचोस की एक तस्वीर साझा की है। जिसमें प्लेट में सिर्फ छह गीले चिप्स ही थे। यही नहीं, ये डिश कस्टमर को कथित तौर पर लगभग एक घंटे तक इंतजार करने के बाद सर्व की गई थी।
सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को अब तक 14 लाख से ज्यादा व्यज़ मिले हैं। पोस्ट देखने के थोड़ी देर बाद ही होटल के खराब खाने और स्लो सर्विस को लेकर सोशल मीडिया पर मजाक बनना शुरू हो गया। मुख्य रूप से प्लेट की तस्वीर को उसके और ऊंचे दामों को देखते हुए लोगों ने काफी कमेंट किए। जिसमें एक यूजर ने लिखा, चिप्स से अधिक तो सॉस दिया है, वाह!
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ये कितना मजेदार है! ये लास वेगास में धोखाधड़ी का एक बड़ा उदाहरण है। सोचो, 24 डॉलर देकर ये मिल रहा है। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि मुझे समझ आता है कि ये जगह शायद “एक्सपीरियंस” देने की कोशिश करती होगी, लेकिन ये कैसा अनुभव है कि एक घंटे का इंतजार और 6 भीगे हुए नाचोस ?
इतना ही नहीं, इस मामले का फायदा उठाते हुए कई दूसरे रेस्टोरेंट ने अपने लजीज दिखाई दे रहे नाचोज की तस्वीरें शेयर करनी शुरू की, साथ ही #nachogate हैशटैग का भी इस्तेमाल किया। जिस पर एक यूजर ने लिखा, ये सारे nacho gate वाले ट्वीट्स देखकर मजा आ रहा है। अब तो मुझे लास वेगास में जाकर नाचोस का टूर करने का मन कर रहा है। तस्वीरें भेजते रहो!
ये भी पढ़ें- इस देश में नहीं है कोई मस्जिद, न ही बनाने की अनुमति
नई दिल्ली: शास्त्रों के मुताबिक कुछ ऐसी बातें सुहागिन महिलाओं के लिए बताई गई हैं,…
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए देश का पहला…
उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा…
आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जगतगुरु रामानुजाचार्य, स्वामी योगेश्वर महाराज, स्वामी अवधेश महाराज,…
आपने हमेशा अपने घर में बड़े-बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा की कभी भी निर्वस्त्र…
नियमित रूप से खाली पेट एक सेब का सेवन करने से कई बीमारियां दूर हो…