• होम
  • खबर जरा हटकर
  • Nacho Chips In Restaurant: लास वेगास के लग्जरी होटल में 2000 के सिर्फ 6 पीस Nachos, हैरान रहा गया कस्टमर

Nacho Chips In Restaurant: लास वेगास के लग्जरी होटल में 2000 के सिर्फ 6 पीस Nachos, हैरान रहा गया कस्टमर

नई दिल्ली। अमेरिका का लास वेगास काफी शान-शौकत वाली जगह मानी जाती है। जिसे लेकर ये कहा जाता है कि लास वेगास में चीजें दूसरे शहरों के मुकाबले काफी महंगी होती हैं। लेकिन इस समय एक फाइव स्टार होटल को खराब तरीके से बनाए गए नाचोस चिप्स(Nacho Chips In Restaurant) की प्लेट को सर्व करने […]

Nacho Chips In Restaurant
inkhbar News
  • January 31, 2024 6:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। अमेरिका का लास वेगास काफी शान-शौकत वाली जगह मानी जाती है। जिसे लेकर ये कहा जाता है कि लास वेगास में चीजें दूसरे शहरों के मुकाबले काफी महंगी होती हैं। लेकिन इस समय एक फाइव स्टार होटल को खराब तरीके से बनाए गए नाचोस चिप्स(Nacho Chips In Restaurant) की प्लेट को सर्व करने के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है।

दरअसल, पिछले सप्ताह वेगास स्ट्रिप पर स्थित फाइव स्टार फाउंटेनब्लू होटल (Nacho Chips In Restaurant) में खाने के लिए पहुंचे एक कस्टमर ने $24 (करीब 2,000 रुपये) की नाचोस की एक तस्वीर साझा की है। जिसमें प्लेट में सिर्फ छह गीले चिप्स ही थे। यही नहीं, ये डिश कस्टमर को कथित तौर पर लगभग एक घंटे तक इंतजार करने के बाद सर्व की गई थी।

 

फाइव स्टार होटल में 6 पीस नाचोज की कीमत 2000 रुपये

सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को अब तक 14 लाख से ज्यादा व्यज़ मिले हैं। पोस्ट देखने के थोड़ी देर बाद ही होटल के खराब खाने और स्लो सर्विस को लेकर सोशल मीडिया पर मजाक बनना शुरू हो गया। मुख्य रूप से प्लेट की तस्वीर को उसके और ऊंचे दामों को देखते हुए लोगों ने काफी कमेंट किए। जिसमें एक यूजर ने लिखा, चिप्स से अधिक तो सॉस दिया है, वाह!

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ये कितना मजेदार है! ये लास वेगास में धोखाधड़ी का एक बड़ा उदाहरण है। सोचो, 24 डॉलर देकर ये मिल रहा है। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि मुझे समझ आता है कि ये जगह शायद “एक्सपीरियंस” देने की कोशिश करती होगी, लेकिन ये कैसा अनुभव है कि एक घंटे का इंतजार और 6 भीगे हुए नाचोस ?

कई रेस्टोरेंट्स ने शेयर की तस्वीरें

इतना ही नहीं, इस मामले का फायदा उठाते हुए कई दूसरे रेस्टोरेंट ने अपने लजीज दिखाई दे रहे नाचोज की तस्वीरें शेयर करनी शुरू की, साथ ही #nachogate हैशटैग का भी इस्तेमाल किया। जिस पर एक यूजर ने लिखा, ये सारे nacho gate वाले ट्वीट्स देखकर मजा आ रहा है। अब तो मुझे लास वेगास में जाकर नाचोस का टूर करने का मन कर रहा है। तस्वीरें भेजते रहो!

ये भी पढ़ें-  इस देश में नहीं है कोई मस्जिद, न ही बनाने की अनुमति