दो मुस्लिम छात्रों ने जीता रामायण क्विज, लोग बोले- अपना भारत महान!

नई दिल्ली : भारत विविधताओं वाला देश है. कई बार ये विविधताएं चिंता और विवाद का कारण भी बन जाती हैं. लेकिन कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जो इस बात को साबित कर देती हैं कि भारत की विविधता ही उसकी एकता और शक्ति है. इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही […]

Advertisement
दो मुस्लिम छात्रों ने जीता रामायण क्विज, लोग बोले- अपना भारत महान!

Riya Kumari

  • August 8, 2022 4:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भारत विविधताओं वाला देश है. कई बार ये विविधताएं चिंता और विवाद का कारण भी बन जाती हैं. लेकिन कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जो इस बात को साबित कर देती हैं कि भारत की विविधता ही उसकी एकता और शक्ति है. इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही खबर वायरल हो रही है जिसमें दो मुस्लिम छात्रों ने रामायण का क्विज जीता है.

कौन है जीतने वाले छात्र?

कई बार राजनीति भारत की जड़ों को ऐसे जकड़ लेती है कि देश में भेदभाव और मतभेद सामने आने लगते हैं. बावजूद इसके ये बात सच है कि भारतीय समाज की खूबसूरती इसकी विविधता में एकता ही है. इस बता को साबित करती है ये घटना जहां दो मुस्लिम छात्रों ने हिंदू धर्म के मुख्य ग्रंथ रामायण पर आधारित क्विज जीता. इस खबर ने सोशल मीडिया पर खूब तूल पकड़ा. इन दोनों छात्रों का नाम बासित और जाबिर है. दोनों उत्तरी केरल जिले के वलांचेरी में केकेएसएम इस्लामिक एंड आर्ट्स कॉलेज में पढ़ते हैं. बासित और जाबिर आठ वर्षीय पाठ्यक्रम (वेफी कार्यक्रम) के क्रमशः पांचवें और अंतिम वर्ष के छात्र हैं.

जीत ने खींचा मीडिया का ध्यान

रामायण प्रश्नोत्तरी में इस्लामिक कॉलेज के इन दोनों छात्रों की जीत ने मीडिया का ध्यान आकर्षक किया है. दोनों की इस सफलता पर कई क्षेत्रों के लोग उन्हें बधाई देने भी आए. न्यूज़ चैनल द्वारा इस समाचार को कवर करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया गया है. इस पोस्ट पर अब तक करीब 82 हज़ार से ज्यादा लाइक्स देखने को मिले. कई लोगों ने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूज़र ने लिखा है- वाकई में इन दोनों बच्चों ने साबित कर दिया कि ज्ञान कहीं से भी ली जा सकती है. वहीं दूसरे ने लिखा- ये हमारा असली हिन्दुस्तान है.

 

Advertisement