Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ये लो… मुस्लिम लड़कियों का रजिस्टर मैरिज के नाम पर धर्म परिवर्तन, कौन डाल रहा है दरार

ये लो… मुस्लिम लड़कियों का रजिस्टर मैरिज के नाम पर धर्म परिवर्तन, कौन डाल रहा है दरार

नई दिल्ली: देश हो या विदेश हर जगह हिंदू-मुस्लिम की हिंसा सुनने को मिल ही जाती है, लेकिन लोग यह नहीं सोचते है कि इस हिंसा के पीछे किसका हाथ है. लोग आपस में ही लड़ना शुरु कर देते हैं. जिसका फायदा बीच वाले को हो जाता हैं. वहीं इस समय कुछ इसी तरह का […]

Advertisement
Muslim girls converting to Islam in the name of registered marriages, who is creating a rift
  • September 9, 2024 9:56 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: देश हो या विदेश हर जगह हिंदू-मुस्लिम की हिंसा सुनने को मिल ही जाती है, लेकिन लोग यह नहीं सोचते है कि इस हिंसा के पीछे किसका हाथ है. लोग आपस में ही लड़ना शुरु कर देते हैं. जिसका फायदा बीच वाले को हो जाता हैं. वहीं इस समय कुछ इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 50 मुस्लिम लड़कियों का रजिस्टर मैरिज के नाम पर धर्म परिवर्तन करवाया गया, जो कि सरा सर गलत है.

 

बेटी का नाम खोजिये

 

बता दें कि वीडियो में आप देख सकते है कि महिला यह कह रही है कि हर स्टेट की लड़की या फिर जिसकी लड़की गुमशुदा है, वो देहरादून सर्टिफिकेट में अपनी बेटी का नाम खोजिये. धर्म परिवर्तन के नाम पर आपकी बेटियों की रजिस्टर मैरिज हुई है. हालांकि महिला आगे यह कहती है कि हमें पता है कि मुझे यह वीडियो बनाने के बाद क्या होगा, वो मैंने ऊपर वाले के हवाले कर दिया है.

 

 

वीडियो वायरल

 

वहीं महिला ने आगे ऑडियो क्लिप भी डाला है, जिसमें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि शख्स सर्टिफिकेट के बारे में बोल रहा है. वहीं हमारा चैनल इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वहीं अगर ऐसा किसी भी धर्म में किया जा रहा है, तो ये गलत है. आपको अगर ऐसी हरकत के बारे में पता चले, तो आप थाने में रिपोर्ट करें, ताकि किसी का जिंदगी बर्बाद होने से बच जाए.

 

ये भी पढ़ें:पंडित ने अपनी बेटी की लूटी इज्जत, 6 सालों तक करता रहा शोषण, वीडियो देखकर खौल उठेगा खून

 

Advertisement