Inkhabar logo
Google News
बेटी की शादी में मुस्लिम पिता ने छपवाया ऐसा कार्ड, हिंदुओं के खिल उठे चेहरे

बेटी की शादी में मुस्लिम पिता ने छपवाया ऐसा कार्ड, हिंदुओं के खिल उठे चेहरे

नई दिल्ली: यूपी के अमेठी में मुस्लिम शादी का एक वेडिंग कार्ड इस समय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि अपनी बेटी की शादी में मुस्लिम परिवार ने हिंदू देवताओं की तस्वीर लगाकर कार्ड छपवाया है। इस बारे में दुल्हन के पिता ने बताया है कि आखिर उन्होंने मुस्लिम होकर ऐसा कार्ड क्यों छपवाया। बता दें कि सोशल मीडिया पर यह कार्ड जमकर वायरल हो रहा है।

कार्ड हिंदू तरीके से बनाया

उत्तर प्रदेश के अमेठी में अपनी बेटी की शादी में एक मुस्लिम परिवार ने ऐसा वेडिंग कार्ड छपवाया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इसको बनवाने के पीछे का कारण कार्ड में छपी एक तस्वीर है। इस फोटो को जिसने भी देखा वो दंग रह गया है। हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक ही इस कार्ड को बनाया गया है। इसके साथ ही कार्ड में हिंदू देवताओं की तस्वीर भी लगाई गई है। इसका कारण भी दुल्हन के पिता ने बताया कि क्यों उन्होंने ऐसा कार्ड छपवाया।

कार्ड में भगवान की फोटो

भगवान गणेश और श्री कृष्ण की तस्वीर भी वेडिंग कार्ड के ऊपर लगाई गई है। दूल्हा- दुल्हन और रिश्तेदारों के नाम शादी के कार्ड में मुस्लिम ही लिखे गए हैं। शादी का कार्ड पूरे हिंदू रीति के देवी देवताओं का फोटो छपा है। जिस पर शादी की तारीख 8 नंबर और पता राजा फत्तेपुर के पूरे अलादीन गांव का है। अपनी बेटी सायमा की शादी का शब्बीर उर्फ टाइगर ने ऐसा कार्ड बनवाया है। उन्होंने बताया कि- मेरी बेटी सायमा बानो की शादी 8 नंबर को ग्राम सेन पुर पोस्ट सोठी महराज गंज रायबरेली निवासी इरफान पुत्र अब्दुल सत्तार से होनी है. मैंने अपने हिंदू भाइयों को निमंत्रण देने के लिए हिंदू रीति के अनुसार शादी का कार्ड छपवाया है।

एकता का संदेश

उन्होंने ये भी कहा कि कई जगह राजा पुर और फत्तेपुर गांव में बेटी की शादी का हिंदू भाइयों को निमंत्रण देना था। इसलिए हमने सोचा क्यों न उनके लिए हिंदू रीति के अनुसार कार्ड छपवाया जाए। इसके अलावा हमने मुस्लिमों और परिवार रिश्तेदारों के लिए उर्दू में भी कार्ड छपवाया है, जिसे हिंदू भाईयों को पढ़ने में भी आसानी होगी। उन्होंने ये भी कहा कि हिंदुओं के लिए प्रीति भोज का कार्यक्रम एक दिन पहले ही रखा है। हिंदू रीति के अनुसार मुस्लिम शादी का इस कार्ड ने समाज में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पैदा की है। इस परिवारल का यह फैसला भाईचारे की डोर को और मजबूत बनाने के लिए कारगर साबित हो रहा है।

Also Read…

विदेशी सरजमीं पर विराट कोहली की कप्तानी टीम इंडिया के लिए सुनहरा पल, रिकॉर्ड जानकर उड़ जाएंगे होश

Video: रात डेढ़ बजे घर की सीढ़ियों पर दिखा खौफनाक नजारा, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो

Tags

amethibride's fathercarddaughter's weddingmuslim familyMuslim fatherMuslim weddingtopic of discussionUP
विज्ञापन