Advertisement

ट्विटर पर मस्क और ट्रंप की जुबानी जंग तेज, टेस्ला सीईओ ने दिया ये जवाब

नई दिल्ली: टेस्ला के CEO एलन मस्क ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. ट्विटर पर सक्रियता की वजह से कई बार विवाद में भी उलझ जाते हैं. टेस्ला सीईओ का वॉर ट्विटर पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से चल रहा है. मस्क ने एक ट्वीट में लिखा कि अब डोनाल्ड ट्रंप के लिए […]

Advertisement
ट्विटर पर मस्क और ट्रंप की जुबानी जंग तेज, टेस्ला सीईओ ने दिया ये जवाब
  • July 12, 2022 1:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: टेस्ला के CEO एलन मस्क ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. ट्विटर पर सक्रियता की वजह से कई बार विवाद में भी उलझ जाते हैं. टेस्ला सीईओ का वॉर ट्विटर पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से चल रहा है. मस्क ने एक ट्वीट में लिखा कि अब डोनाल्ड ट्रंप के लिए अपनी टोपी को लटकाकर सूर्यास्त में जाने का समय आ गया है. ट्रंप ने एलन मस्क के इस ट्वीट से पहले उन्हें ट्वीट पर “another bull s*** artist” लिखा था.

जानिए कहां से शुरु हुआ था विवाद

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच विवाद की शुरुआत ट्रंप के उस दावे से हुई जिसमें उन्होंने बताया था कि मस्क ने उन्हें अपना वोट दिया है. दरअसल मस्क ने इस दावे का खंडन करते हुए बताया कि यह सच नहीं है. इसके बाद ट्रंप ने उन्हें “another bull s*** artist” लिखते हुए बताया कि मस्क ने मुझसे बताया था कि उसने मुझे ही वोट दिया था लेकिन दूसरे दिन उसने बताया कि मैंने कभी रिपब्लिकन के लिए मतदान नहीं किया.

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?

ट्विटर पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और मस्क के बीच चल रही कानूनी लड़ाई पर भी टिप्पणी की. ट्रंप ने बताया कि मस्क ट्विटर खरीदने नहीं जा रहा है. उसने बेवजह खुद को मुश्किल में डाल लिया है. ट्रम्प की यह टिप्पणी मस्क द्वारा ट्विटर डील से हाथ पीछे खींचते नजर आई है. इसी वजह से सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ट्विटर ने मस्क के खिलाफ मुकदमा दायर किया है.

मस्क ने दिया ये जवाब

मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं उस आदमी से नफरत नहीं करता लेकिन ट्रंप के लिए अपनी टोपी लटकाकर सूर्यास्त में जाने का समय आ गया है. उन्हें इस तरह के हरकत बंद कर देना चाहिए ऐसा न करें कि ये लगे कि ट्रंप के जिंदा रहने का एकमात्र उपय राष्ट्रपति पद हासिल करना है.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement