नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन लोगों के बीच कुछ न कुछ होता रहता है। लोग सोशल मीडिया के माध्यम से जितने अच्छे से आपस में बात करते हैं उससे कही ज्यादा बुरी तरह वह आपस में झगड़ा करते हैं। आप सोच रहे होंगे की हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक ऐसा मामला सोशल मीडियो पर वायरल हुआ है जिसको देखने के बाद आप भी हैरन हो जाएंगे कि आखिर ये चल क्या रहा है। दरअसल हम बात कर रहे हैं दिल्ली वालों और मुंबई वालों की। ये लोग सोशल मीडिया पर आपस में जंग छेड़ कर बैठे हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर दिल्ली और मुंबई के निवासियों के बीच ‘कौन है बेहतर’इस बात को लेकर जंग छिड़ गई है। जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर दिल्ली के भौमिक गोवांडे की एक X पोस्ट सभी मीडिया यूजर्स के बीच बहस का गंभीर मुद्दा बन गई है। दिल्ली और मुंबईकरों के बीच पुरानी बहस ने गोवांडे की टिप्पणी से जोर पकड़ लिया है और ये मुद्दा एक बार फिर से ताजा हो गया है। इस पोस्ट में दोनों शहरों के फायदे-नुकसान को लेकर तर्क-वितर्क बड़ी ही गंभीरता से चल रहा है। गोवांडे ने मुंबई के ट्रैफिक को लेकर तीखी आलोचना की थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट जारी कर के लिखा कि नई दिल्ली में रहने के बाद मुझे तीसरी दुनिया की याद मुंबई एयरपोर्ट के बाहर आते ही आने लगती है। मुंबई शहर का ट्रैफिक सच में मुझे मध्यम वर्गीय आघात पहुंचाता है। मैं निराश हूं। ’
सोशल मीडिया पर लोगों में आपस में जमकर बहस छिड़ गई है। गोवांडे की इस टिप्पणी पर वेंकटेश श्रीधर ने @OfficiallyVenky एक्स हैंडल के द्वारा मुंबई की हवा की गुणवत्ता को दिल्ली से बेहतर बताते हुए कहा है कि मुंबई में ट्रैफिक भले ही आपके नजरिये से मिडिल क्लास क्यों न हो, परंतु यहां की एयर क्वालिटी दिल्ली के मुकाबले टॉप क्लास है। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने कमेंट कर के लिखा है कि मुंबई में कम से कम हम लोग सुरक्षित और जिंदा रहने के लिए 24 घंटे मास्क तो नहीं पहनते हैं। वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट कर के लिखा है कि एक बार मुंबई की आदत लग जाती है तो उसे छोड़ पाना काफी मुश्किल होता है।
Also Read…
कार के अंदर बैठा था जानवर, देखकर महिला के उड़े होश, वीडियो वायरल
झारखंड और महाराष्ट्र विधासभा चुनाव में वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी।
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…