नई दिल्ली। ऐसा माना जाता है कि दुनिया में एक ही शक्ल के 7 लोग होते हैं। जिसकी वजह से कई बार किसी व्यक्ति की पहचान को लेकर कंफ्यूज़न पैदा हो सकती है। यही नहीं कई बार ऐसा भी होता है कि कुछ लोगों की शक्ल हू-ब-हू किसी सेलिब्रिटी से मिलती है, जिसकी वजह से लोग हैरत में पड़ जाते हैं। दरअसल, इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद टीम इंडिया के कैप्टून कूल एम. एस. धोनी काफी शॉक्ड हो गए हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को विरल भयानी नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो को एयरक्राफ्ट में बैठे किसी पैसेंजर ने शूट किया है। वीडियो में फ्लाईट में पायलट की पोशाक में एक व्यक्ति एयर होस्टेस से बात करते नजर आ रहा है। खास बात ये है कि इस पायलट की शक्ल बिल्कुल भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से मिल रही है। यही नहीं जब प्लेन में पायलट की अनाउंसमेंट होती है तो उसकी आवाज़ भी एम एस धोनी जैसी ही लग रही है। वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा गया है कि ‘गाइज़, देखना धोनी ही है ना, लग तो वैसा ही रहा है। क्या कैप्टन कूल प्लेन भी उड़ा सकते हैं..?’
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग काफी कंफ्यूज़्ड हैं कि ये शख्स असल में धोनी ही है या कोई और है। साथ ही वीडियो देखने के बाद लोग इसपर लगातार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, कैप्टन कूल कुछ भी कर सकता है। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ज़ूम करके देखो, धोनी नहीं अनहोनी है। लेकिन कई लोगों ने तो साफ कह दिया कि ये एम.एस. धोनी बिल्कुल नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…