Viral Video: सोशल मीडिया पर यूं तो कई वीडियो वायरल होता रहता है लेकिन ये वाला वीडियो जरा हटकर है। ये वीडियो आपको लोटपोटकर हंसने को मजबूर कर देगा। ऑफिस की थकान हो, कोई स्ट्रेस हो या फिर मियां-बीबी की लड़ाई, वीडियो देखने के बाद आपका मूड बेहतर हो जायेगा।
पहले से नहीं दिया भेजा
दरअसल वायरल हो रहा वीडियो एक बच्ची का है। जिसमें वो भगवान जी से प्रार्थना कर रही है। कैमरे के सामने भगवान के नाम लिखे खत को पढ़ते हुए बच्ची कहती है कि सेवा में श्रीमान भगवान जी, विषय-मेरी किस्मत घुंचूड़ पुचूड़ लिखने के संबंध हेतु। आपसे निवेदन है कि आपने मेरे भेजे में पहले से ही भेजा नहीं भेजा है। ऊपर से मेरी किस्मत भी घुंचूड़ पुचूड़ लिख दी है।
सब उल्टा-पुल्टा हो रहा
बच्ची आगे कहती है कि मेरी जिंदगी में सब कुछ उल्टा-पुल्टा हो रहा है। कृपया करके आप मेरी किस्मत में से घुंचूड़ पुचूड़ मिटाकर उसमें कुछ अच्छा लिख दीजिये, धन्यवाद। देखने से तो ये वीडियो स्क्रिप्टेड लग रहा है लेकिन लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं। बच्ची की मासूम भरी बातें लोगों को भा रही है।
हमारी घुंचूड़ पुचूड़ किस्मत
इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर alexauk05 नाम की आईडी से शेयर किया गया है। इस पर यूजर्स तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि इस बच्ची ने तो मेरी बात भगवान जी को बोल दिया। एक यूजर ने लिखा है कि बेटा भगवान ने तुम्हारे भेजे मे बहुत भेजा है भेजा। ज्यादातर यूजर्स वीडियो में घुंचूड़ पुचूड़ किस्मत को खुद से रिलेट कर रहे हैं।