मां ने बच्चे को पहले लिटाया, फिर चढ़ी उसके सीने पर, तब किया ऐसा काम, देखें यहां…

नई दिल्ली: उत्तराखंड के रुड़की के झबरेड़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चे का मां बेरहमी से पीट रही है. हालांकि, बच्चे की उम्र 12 साल है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है कि क्या सचमुच वो उसकी मां ही है? वहीं जब वीडियो पुलिस तक पहुंची, तो पुलिस मां के पास पूछताछ करने के लिए गई.

 

बच्चा को पीट रही है

 

वीडियो में आप देख सकते है कि जब मां अपने बच्चे को पीट रही है, तो उसका ध्यान वीडियो बनाने में है. वहीं महिला शख्स से ये पुंछ रही है कि वीडियो बना है कि नहीं? मिली जानकारी के मुताबिक वीडियो झबरेड़ा का है. हालांकि जब पुलिस महिला के पास गई, तो  जो सच्चाई सामने आई है, उसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई.

 

पति से विवाद, घर न आने, खर्च न देने के चलते "अपने पति को डराने के लिए" अपने ही बच्चे को पीटने का वीडियो पति को सेंड करने का थाना झबरेड़ा का दो माह पुराना वीडियो आज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

महिला व बच्चे की आज 'पहले चरण की काउंसलिंग' CWC के समक्ष हुई है। pic.twitter.com/inZqWx190M

— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) July 17, 2024

 

पति को भेजी वीडियो

 

झबरेड़ा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि जांच करने के लिए महिला के घर गए, तो पता चला कि महिला के तीन बच्चे हैं. महिला अपने बच्चों के खर्च के लिए पैसे चाहती थी, जो कि उसका पति दे नहीं रहा था. इसलिए उसने बच्चों को पीटते हुए का वीडियो बनाकर, पति को भेज दिया. पति ने पत्नी को फंसाने के लिए वीडियो को वायरल कर दिया.

 

पुलिस ने क्या कहा?

 

पुलिस के मुताबिक, इस मामले को चाइल्ड वेलफेयर की निगरानी  में भेज दिया गया. हालांकि, महिला के द्वारा बच्चे को इस कदर पीटने के वजह से पुलिस ने कहा कि महिला को काउंसलिंग की जरूरत है. वो आगे इस तरह का काम न करें, इसलिए उसकी काउंसलिंग कराई जाएगी.

 

ये भी पढ़ें: बाथरुम में बदल रही थी कपड़ा, तभी वीडियो हुआ वायरल, देखकर शर्म से झुक जाएंगी आखें…

 

Tags

2024 Viral videoaaj ka viral videocrime newsinkhabaruttrkhand newsViral video
विज्ञापन