Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • दुबई के लग्जरी होटल की बालकनी में कपड़े सुखाती मां का वीडियो वायरल

दुबई के लग्जरी होटल की बालकनी में कपड़े सुखाती मां का वीडियो वायरल

Viral Video: हम सब जानते हैं कि हमारी मम्मियां हर काम को परफेक्शन से करना जानती हैं, चाहे वो किसी भी परिस्थिति में क्यों न हों। हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मां ने दुबई के फाइव स्टार होटल में देसी हरकत कर सबको चौंका दिया है। लग्जरी होटल […]

Advertisement
mother drying clothes in balcony of luxury hotel in Dubai goes viral
  • June 29, 2024 7:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Viral Video: हम सब जानते हैं कि हमारी मम्मियां हर काम को परफेक्शन से करना जानती हैं, चाहे वो किसी भी परिस्थिति में क्यों न हों। हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मां ने दुबई के फाइव स्टार होटल में देसी हरकत कर सबको चौंका दिया है।

लग्जरी होटल में देसी हरकत

दुबई के एक लग्जरी होटल की बालकनी में एक मां कपड़े सुखा रही थीं। उनका यह वीडियो उनके बेटे ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। यह वीडियो देखकर लोगों को अपनी मम्मियां याद आ गईं।

देखे वीडियो

 


सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

यह वीडियो पल्लवी वेंकटेश नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर द्वारा शेयर किया गया है। वीडियो में मां बीच रिसॉर्ट की बालकनी में कपड़े सुखाती नजर आ रही हैं। उनके चेहरे के एक्सप्रेशन से ऐसा लगता है कि उन्हें इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो क्या कर रही हैं। एक और बालकनी में भी कपड़े सूखते हुए दिखाए गए हैं।

इस वीडियो को अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये नहीं करना था आंटी जी।’ दूसरे ने लिखा, ‘वो मां है और वो कुछ भी कर सकती है।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘इंडियन मॉम इज ऑन ड्यूटी।’ यह वीडियो साबित करता है कि चाहे कोई कितना भी लग्जरी माहौल में क्यों न हो, अपनी देसी आदतें और तरीके कभी नहीं बदलते।

 

ये भी पढ़ें: सोनाक्षी ने जहीर इकबाल संग रचाई शादी, पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने नहीं दिया प्रॉपर्टी में हिस्सा!

Advertisement