नई दिल्ली: मां और बच्चें का रिश्ता बेहद खास होता है. मां अपने बच्चों से बहुत मोहब्बत करती है. वहीं अगर वहीं मां ही रक्षक से भक्षक बन जाए, तो आप क्या कहेंगे. जी हां… इसी तरह का मामला अमेरिका से सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने गोद लिए दो बच्चों की हत्या कर दी.
ये मामला काफी पुराना है, लेकिन खुलासा अब जाकर हुआ है. हत्या होने से पहले भी महिला बच्चों से बर्बता कर चुकी थी. बच्चों को वो भूखा रखती थी. पुलिस के पास महिला को सजा दिलाने के लिए यातना के सभी सबूत मौजूद है. हालांकि, यह दावा पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया है.
बता दें कि महिला का नाम अवंता देवेन है, जिसने अपने दत्तक पुत्र ब्लेक और पुत्री लंदन को मौत के घाट उतार दिया. लंदन को आखिरी बार लोगों ने 4 साल पहले देखा था. लेकिन महिला ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी.
बच्चों का शव एक जले हुए ड्रम में पाया गया था. ब्लेक दो साल पहले लापता हुआ था. मामला उत्तरी कैरोलिना के फेएटविल का है. अधिकारियों को 2023 में गोद लिए तीसरे बच्चे ने मानसिक परेशानी को लेकर कॉल भी आई थी.
इसके बाद पता चला कि, महिला के दो बच्चें गुमशुदा है. जिसके बाद जांच शुरू की गई. जांच करने के दौरान पुलिस को ड्रम मिला. जिसके अंदर वो दोनों बच्चें थें. लड़की की उम्र 15-19 साल है और लड़का की उम्र 10 साल है. पुलिस ने बताया कि, बच्चें की मौत भूखे होने और मारपीट करने से हुई है.
देवेन ने बच्चों को, तो मारा ही, साथ ही साथ उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए. महिला के बारे में जब पता लगाया गया, तो मालूम चला कि, दो भाईयों और एक बहन को गोद लिया था.
बता दें कि, जो बच्चा बचा था, उसने ही पुलिस को कॉल की थी. पुलिस के मुताबिक, मां बच्चों को अंधेरे कमरे में बंद कर दे थी. उसे खाने भी नहीं देती थी और कई बार पीटती भी थी. पिटाई के कारण दोनों की हालत खराब हुई, तो उपचार भी कराना पड़ा.
सार्जेंट लॉकलियर ने कहा कि, महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. महिला को फिलहाल पुलिस हिरासत में ले ली है.
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…