Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • इन देशों के कानून उड़ा देंगे होश! अजीब नियम सुनकर पकड़ लेंगे अपना सिर

इन देशों के कानून उड़ा देंगे होश! अजीब नियम सुनकर पकड़ लेंगे अपना सिर

नई दिल्ली : दुनिया सैंकड़ों देश हैं और हर देश का अपना-अपना कानून भी है. हर एक देश अपना इतिहास और परिस्थियां रखता है. ऐसे में कई ऐसे देश होते हैं जहाँ के कानून आपके होश उड़ा सकते हैं. कई देशों में कानून और नियम इतने अजीब होते हैं जिन्हें सुनकर आप भी अपना माथा […]

Advertisement
  • July 26, 2022 9:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दुनिया सैंकड़ों देश हैं और हर देश का अपना-अपना कानून भी है. हर एक देश अपना इतिहास और परिस्थियां रखता है. ऐसे में कई ऐसे देश होते हैं जहाँ के कानून आपके होश उड़ा सकते हैं. कई देशों में कानून और नियम इतने अजीब होते हैं जिन्हें सुनकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे और कहेंगे कि भला हुआ हम भारत में हैं. तो चलिए जानते हैं दुनिया के वो कौन से देश हैं जहां के कानून सबसे अजीबोगरीब हैं.

 

जापान

एशिया के छोटे से इस देश में विक्स का इस्तेमाल करना बैन है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें स्यूडोफेड्रिन नामक दवा पाई जाती है.आपको पूरे देश में कहीं भी विक्स खुले में नहीं मिल पाएगी.

डेनमार्क

डेनमार्क में आप अपना चेहरा नहीं ढक सकते हैं. पब्लिक में यहां किसी का भी चेहरा ढकना अवैध है. दरअसल देश की संसद ने सार्वजनिक सुरक्षा के मद्देनजर इस कानून को साल 2018 में मंजूरी दी थी.

श्रीलंका

श्रीलंका में आप कहीं भी भगवान बुद्ध की प्रतिमाओं की ओर पीठ करके सेल्फी नहीं ले सकते हैं. ये काफी अपमानजनक माना जाता है. इतना ही नहीं आप बौद्ध प्रतिमाओं और कलाकृतियों के साथ दुर्व्यवहार भी नहीं कर सकते हैं. इसके लिए आपको सजा मिलेगी.

ग्रीस

ग्रीस में आप ऊँची एड़ी के जूते यानी कि हाई हील नहीं पहन सकते हैं. पर्यटकों को भी देश में ऐसे जूते पहनने पर रोक है जो स्मारकों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. बता दें, ग्रीक प्रागैतिहासिक और शास्त्रीय पुरावशेषों के विशेषज्ञों का मानना है कि ऐतिहासिक स्थलों या स्मारकों पर ऊंची एड़ी के जूते पहनने से छेद हो जाता है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि हील्स पहनने पर सारा दबाव एक ही जगह पड़ता है.

थाईलैंड

थाईलैंड में आप पैसों पर पैर नहीं रख सकते हैं. ऐसा करना यहां गैरकानूनी है. यहां के पैसों पर देश के शाही परिवार की तस्वीरें छपी हुई हैं. शाही परिवार की छवि को खराब करना कानून के खिलाफ है जिसके लिए आपको सजा भी हो सकती है.

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

Advertisement