नई दिल्ली। दुनियाभर में मशहूर हर्मीज कंपनी (Most Expensive Bag) का कैली बैग अपने फ्रेंडली डिजाइन और लग्जरी के साथ-साथ सबसे आइकॉनिक बैग भी माना जाता है। इस बैग को एक्टर और Monegasque प्रिंसेस ग्रेस कैली के नाम पर तैयार किया गया है। वहीं साल 2021 में हर्मीज ज्वेलरी के क्रिएटिव डायरेक्टर Pierre Hardy ने कैली बैग को एक नया रूप देते हुए इसे Kelly Morphose बैग का नाम दिया। इस वक्त ये बैग अपनी कीमत और साइज के कारण लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वहीन कई यूजर्स इसे वेस्ट ऑफ मनी कह रहे हैं।
हर्मीज के इस छोटे से बैग की कीमत करीब 52 लाख रुपये तक है। ये बैग सुर्खियों में उस वक्त आया जब अंबानी परिवार की सबसे छोटी बहू राधिका मर्चेंट इसे फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दी। दरअसल, व्हाइट गोल्ड और हीरों से जड़े इस पर्स की कीमत लाखों में है। मगर इसका साइज बेहद छोटा है, जिसमें मुश्किल से सिर्फ एक लिपस्टिक या कोई अन्य मेकअप का सामान (Most Expensive Bag) ही आ सकता है। जबकि बैग के डिजाइनर ने इसे इस्तेमाल करने के अलग-अलग तरीके बताए। उन्होंने कहा था कि आप इसे कीरिंग की तरह इस्तेमाल करें या फिर चेन में डालकर लॉकेट की तरह भी कैरी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- प्लेन्स सफेद रंग का ही क्यों होता है? जानें वजह
गौरतलब है कि एक इंस्टाग्राम हैंडल प्रेस्टीज पैलेस द्वारा इस पर्स का वीडियो शेयर किया गया था। जिसे देखने के बाद आम यूजर्स ने इस छोटे से पर्स को पैसों की बर्बादी बताया। वहीं एक यूजर ने तो यहां तक लिखा डाला कि इतनी कीमत में मैं एक घर खरीद सकता हूं। जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा कि मुझे हर्मीज कंपनी बेहद पसंद है लेकिन ये तो काफी ज्यादा हो गया।
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…
एक राष्ट्र एक चुनाव लोकसभा में पेश किया जा चुका है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन…
नई दिल्ली: कलावा एक धार्मिक धागा है जिसे हिंदू धर्म में पूजा और श्रद्धा के…
हल्दी भारतीय रसोई का अहम हिस्सा है, जो स्वाद ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए…
एक मजदूर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया। इतना…
उत्तराखंड के हरिद्वार में एसएसपी के निर्देशन में सोशल मीडिया के कंटेंट पर नजर रखने…