नई दिल्ली: आपने अक्सर डॉग लवर से जुड़ें कई किस्से सुने होंगे। लेकिन हाल ही में बेंगलुरु से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसकी चर्चा अब देशभर में हो रही है. बता दें, बेंगलुरु के मशहूर डॉग ब्रीडर एस सतीश ने दुनिया के सबसे महंगे कुत्ते को खरीदा है, जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह हाईब्रीड प्रजाति का कुत्ता है, जिसे अमेरिका में कोकेशियन शेफर्ड डॉग और भेड़िए के क्रॉस से तैयार किया गया है। वहीं महज 8 महीने की उम्र में इस कुत्ते का वजन 75 किलो से ज्यादा है और इसे कैडाबम ओकामी नाम दिया गया है।

खाता है 3 किलो कच्चा मांस

एस सतीश ने बताया कि यह दुर्लभ नस्ल का कुत्ता अमेरिका में विकसित किया गया है, जिसकी जानकारी उन्हें पिछले महीने मिली थी। इसके बाद उन्होंने एक डीलर के जरिए इसे खरीदा। यह कुत्ता अपनी भारी-भरकम कद-काठी और भेड़िए जैसी शक्ल की वजह से चर्चा में है। बता दें, इस कुत्ते की शक्ल और कीमत के साथ-साथ इसकी खुराक भी खास है. यह रोजाना 3 किलो कच्चा मांस खाता है और इसकी देखभाल पर प्रतिदिन 2500 से 3000 रुपये का खर्च आता है।

150 नस्लों के कुत्ते मौजूद

डॉग ब्रीडिंग छोड़ने के बावजूद एस सतीश को दुर्लभ नस्ल के कुत्ते रखने का शौक है। फिलहाल उनके पास 150 से ज्यादा नस्लों के कुत्ते मौजूद हैं, जिन्हें वह डॉग शो में प्रदर्शित करते हैं और इससे अच्छी कमाई भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कैडाबम ओकामी दुनिया का इकलौता कुत्ता है। इसकी मां कोकेशियन शेफर्ड नस्ल की है, जो आमतौर पर जॉर्जिया, आर्मेनिया, अज़रबैजान और रूस के ठंडे इलाकों में पाई जाती है। इन कुत्तों को भेड़ियों जैसे शिकारियों से बचाव के लिए पाला जाता है।

ये भी पढ़ें: आज की 5 बड़ी ख़बरें: पंजाब-हरियाणा में आंदोलन कर रहें किसानों के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई, IPL 2025 से पहले आज होगी टीम की बैठक